एमबीएम न्यूज़/ ऊना
एक वर्ष के भीतर नशे का केस न पकडऩे पर मैहतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। यह फैसला पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने वीरवार को मादक द्रव्य अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की समीक्षा बैठक के दौरान लिया। मैहतपुर चौकी में सब इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह कार्यरत्त थे। एसपी के निर्देश के बाद गुरमेल सिंह को पुलिस लाइन में हाजिर कर दिया गया है। इसके लिखित ऑर्डर पुलिस महानिदेशक उत्तरी खंड धर्मशाला सहित अन्य कार्यालयों में भेज दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक वीरवार को सदर थाना ऊना की मादक द्रव्य अधिनियम के अंतर्गत समीक्षा बैठक की गई। बैठक में एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस चौकी मैहतपुर द्वारा वर्ष 2019 में मादक द्रव्य अधिनियम का केवल एक ही मामला दर्ज किया गया है। जो कि पुलिस चौकी मैहतपुर के मुख्य आरक्षियों द्वारा पकड़ा गया। एसपी ने बताया कि मासिक बैठक में मैहतपुर चौकी इंचार्ज गुरमेल सिंह ने माना था कि वर्ष 2018 से लेकर 2019 तक नशे के खिलाफ कोई मामला नहीं पकड़ा है।
इस संदर्भ में पुलिस चौकी प्रभारी को एडवाइजरी नोट भी दिया गया था। बावजूद इसके मादक द्रव्य अधिनियम के तहत नहीं पकड़ पाए। एसपी ने बताया कि चौकी इंचार्ज ने अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती है। जिसके तहत कार्रवाई कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
Latest
- घुमारवीं से शुरू हुई स्वर्ण समाज की 100 किमी की पदयात्रा, 5 दिसंबर को होगा समापन
- सैनधार में पड़दादी जी ने ली अंतिम सांस, 95 साल तक नहीं देखी अस्पताल की राह…
- 3 व 4 दिसंबर को रिकांगपिओ के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
- अटल टनल रोहतांग में बिछी बर्फ की सफेद चादर, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन
- सीनियर नेशनल बास्केटबॉल में जंग जीतने “हिमाचल पुरुष टीम” मोर्चे पर रवाना