कुल्लू (एमबीएम न्यूज़) : जिला कुल्लू के दूर दराज क्षेत्र ब्रौ में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 4 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से साढे़ 17 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों रामपुर में चल रहे लबी मेले को देखते हुए क्षेत्र में लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसके लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया है। एसपी शालिनी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी