ऊना(एमबीएम न्यूज़): सदर थाना के तहत पड़ते गांव धमांदरी में शातिरों ने दो घरों को निशाना बनाकर हजारों के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ किया है। शातिरों देर रात घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। सुबह मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात धमांदरी निवासी अर्जुन सिंह अपने कमरे में बेटे संग सोया हुआ था। जबकि दूसरा कमरा बंद था। शातिर रात को घर की कुंडी खोलकर अंदर रखे ट्रंक को उठाकर ले गए। ट्रंक में करीब 20 हजार रुपये व सोने और चांदी के आभूषण थे, जिसको शातिर चुराने में सफल रहे।
इसके बाद शातिरों ने साथ लगते का पता दोनों घरों के परिवारों को सुबह लगा, जब देखा कि कमरे के दरवाजे खुले हुए है। दोनों परिवारों ने तुरंत मामले की सूचना सदर थाना में दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दोनों घटनास्थल का दौरा करके घर के सदस्यों के ब्यान कलमबद्ध किए है। पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।