• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

कुल्लू

#Kullu : ब्यास किनारे मिला महिला का शव, नहीं हुई शिनाख्त

July 5, 2022 by MBM News Network

कुल्लू, 05 जुलाई : जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 12 किलोमीटर दूर बजौरा के साथ ब्यास नदी किनारे से एक महिला का शव बरामद हुआ है। जिसकी अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार महिला ने नीले रंग का सूट पहना हुआ है और करीब 5 फुट लंबी है। 

demo pic

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा के अनुसार भुंतर पुलिस को सुबह सूचना मिली कि नदी किनारे किसी महिला का शव पड़ा है और सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व  महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शव गृह में शिनाख्त के लिए रखा है। पुलिस के अनुसार महिला की उम्र करीब 35 साल लग रही है। सिर पर चोटों के निशान है। 

पुलिस अनुमान लगा रही है कि महिला ने नदी में छलांग लगाई होगी जिस कारण पानी में बहते हुए महिला का शव नदी किनारे फंस गया। उन्होंने बताया कि पुलिस इसकी छानबीन कर रही है कि महिला का शव यहां कैसे पहुंचा और महिला के साथ क्या घटना पेश आई है।

Filed Under: कुल्लू, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, kullu news

#Kulu Accident : ऐसे ही जाते रहेंगे अनमोल जीवन, ये है धरताल पर देवभूमि की कड़वी सच्चाई

July 4, 2022 by MBM News Network

शिमला, 04 जुलाई : हिमाचल को लंबे अरसे से हेलिटैक्सी (HeliTaxi ) के सपने दिखाए जा रहे है। लेकिन इस बात पर गौर नहीं फ़रमाया जा रहा है कि खतरनाक सड़कों (Dangerous Roads) पर प्रदेश में अनमोल जीवन खत्म हो रहे हैं। कुल्लू में सोमवार को दर्दनाक हादसे ने सवाल उठाया है कि हेलिटैक्सी शुरू होनी चाहिए या फिर धरातल पर आम लोगों का सफर सुरक्षित होना चाहिए।

चंद महीने पहले पुलिस मुख्यालय ने एक आंकड़ा जारी किया था। इसके मुताबिक देवभूमि में 142 ब्लैक स्पॉट (Black Spots) हैं। यकीन मानिए, इसमें सबसे अधिक 30 ब्लैक स्पॉट्स अकेले कुल्लू (Kullu) में ही चिन्हित (Identified) किए गए थे। प्रश्न यह भी पैदा होता है कि क्या ब्लैक स्पॉट को लेकर सुरक्षा (Security) के प्रबंध (Arrangements) कर लिए गए हैं या नहीं। दीगर है कि हादसे के कुछ देर बाद ही देश की न्यूज़ एजेंसियो ने मरने वालो का आंकड़ा 16 बताया था लेकिन शाम को तस्वीर साफ हुई तो आंकड़ा 13 का था। केवल चालक व परिचालक ही बचे है।     

आपको बता दे कि ब्लैक स्पॉट वह जगह होती है, जहां वाहनों के गहरी खाई में गिरने की आशंका प्रबल होती है। इसे सुरक्षित बनाने के लिए क्रैश बैरियर जैसे उपाय किए जाते हैं। हाल ही में केंद्रीय  परिवहन व भूतल मंत्रालय ने नाहन व ऊना में प्रयोग के तौर पर रोलर बैरियर स्थापित किए थे। यह प्रयोग सफल होता भी नजर आ रहा है, लेकिन हिमाचल की असल खतरनाक सड़कों के किनारे यह कब लगेंगे, इसका जवाब किसी को नहीं पता। 

5 सालों के आंकड़ों में इस बात का भी पता चला था कि राज्य में 2700  सड़क हादसों में 1100 लोगों ने जान गवा दी थी। हर सड़क हादसे के बाद एक ही फैसला होता है, सरकार न्यायिक जांच के आदेश देती है, रिपोर्ट बनती है फिर ढाक के तीन पात हो जाते हैं। हर कोई सड़क हादसे को भूल जाता है। अगला हादसा होता है तो फिर सुर्खियां बन जाती हैं, लेकिन वह लोग जिन्होंने अपनों को गंवाया है, वह हादसे को ताउम्र नहीं भूल पाते। हर एक सड़क हादसे में घायल को ताउम्र के लिए जख्म मिलते हैं।

ऐसा भी देखा जाता है कि सड़क हादसे में घायल होने वाले लोग अपंगता का जीवन भी जीने पर मजबूर हो जाते हैं, लेकिन बाद में उन्हें पूछने वाला कोई नहीं होता। कुल्लू के बंजार उपमंडल में निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वही पुराना राग अपनाते हुए मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कुछ सप्ताह बाद रिपोर्ट आएगी, फिर हालात धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगे।

उधर, सोमवार को सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों का गुस्सा भी फूटा, क्योंकि मेडिकल सुविधा का अभाव तो था ही, साथ ही प्रशासनिक अमला तुरंत सक्रिय नजर नहीं आया। रिमोट इलाके में होने वाले हादसों के घायलों को अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल होता है। सोचिए, एक व्यक्ति जो सड़क हादसे में पूरी तरह जख्मी हुआ, उसे खस्ताहाल सड़कों से अस्पताल पहुंचाते वक्त उसकी क्या हालत होती होगी। यह हादसा भी कई सवाल छोड़ गया है।

सरकार क्यों आपातकालीन स्थिति में घायलों को हवाई मार्ग से उच्च स्वास्थ्य संस्थानों तक ले जाने का प्रावधान नहीं करती। सड़कों पर क्रैश बैरियर को लेकर क्यों ठोस नीति नहीं बनाई जा रही। दीगर है कि कुछ अरसा पहले एक निजी कंपनी ने राज्य में हेली एंबुलेंस शुरू करने की पेशकश की थी। इसका ट्रायल भी हुआ था, लेकिन धरातल पर इसको अमलीजामा पहनाने में  सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई।

दीगर है कि एमबीएम न्यूज नेटवर्क ने हाल ही में राज्य में स्कूल बसों के सुरक्षा को लेकर बनी नीति पर भी विस्तार से खबर प्रकाशित की थी। इसमें खुलासा किया गया था कि 2018 में स्कूल बसों के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इन नियमों की पालना को लेकर धरातल पर कोई एक्शन नजर नहीं आता।

जख्मो पर आर्थिक मदद  हिमाचल सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। घायलों को 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत और निशुल्क उपचार उपलब्ध किया जाएगा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की राशि देने का ऐलान हुआ है। 

वहीं हादसे में मृतकों की पहचान तनु उर्फ आर्मिना पुत्री प्रेम चंद, निवासी तुंग डाकघर बजहरा 20 वर्ष, प्रेम चंद पुत्र ज्ञान चंद गांव बगी शाड़ी, सैंज 52 वर्ष, फते चंद पुत्र झोका राम, गांव तूंग सैंज, 70 वर्ष अनीता देवी पुत्री जीत राम, गांव धारठा, सैंज, 19 वर्ष, सुशील कुमार पुत्र नीमत राम, गांव तूगं 21 वर्ष, खीम दासी पत्नी टेक राम गांव रियाहडा, 40 वर्ष, रोशी देवी पत्नी दुनी चद निवासी सेरी, 45 वर्ष, अमित कुमार पुत्र कमलेश रजक निवासी जामरा सारसा विहार,  पर्वती देवी पत्नी प्रेम चन्द तूंग,40 वर्ष, झावलू देवी पत्नी अजवीर, वजाहरा 28 वर्ष, आकाश पुत्र पंच बहादुर निवासी रागशे नेपाल 16 वर्ष, राखी माया पंच बहादुर रागशे नेपाल, संजय कुमार पुत्र शाउणू विहार (27) के रूप में हुई है। 

Filed Under: कुल्लू, दुर्घटनाएं, शिमला Tagged With: accident in himachal, Himachal News In Hindi, kullu news, Shimla News

#Himachal : भीषण सड़क हादसे में 16 की मौत, खाई में गिरी निजी बस…दर्जनों घायल

July 4, 2022 by MBM News Network

कुल्लू, 04 जुलाई : हिमाचल प्रदेश में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौके पर मौत ही मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि बस में स्कूली बच्चे भी सफर कर रहे थे।     

दुर्घटनाग्रस्त बस

     हादसा कुल्लू की सैंज घाटी में शैंशर मार्ग पर हुआ। हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिल रही है। बताया जा रहा है कि बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया हैं, प्रशासन भी मौके के लिए रवाना हो गया है। उधर, 108 एंबुलेंस भी हादसे के बाद मौके पर पहुंच गई है।  हादसे के कुछ देर बाद ही स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। हादसे की सूचना के बाद बस में सवार लोगों के सगे-संबंधी घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए हैं और अपनों की तलाश शुरू कर दी है।   

    हादसे में मृतकों की पहचान तनु (20) पुत्री प्रेम चंद गांव तुंग डाकघर बजाहरा, प्रेम चंद (52) पुत्र ज्ञान चंद गांव वागीशडी, फतेह चंद (70) पुत्र झोंका राम गांव तुंग, अनिता देवी (19) पुत्री जीत राम गांव धारठा, सुशील कुमार (21) पुत्र नीयत राम गांव तुंग, खीम दास (40) पत्नी टेक राम गांव रियाहडा, रोशी देवी (45) पत्नी दुनी चंद गांव सेरी, अमित कुमार पुत्र कमलेशरी रजक गांव जामरा, पार्वती देवी (40) पत्नी प्रेम चंद गांव तुंग, झाबलु देवी (28) पत्नी अजवीर गांव बजाहरा, आकाश (16) पुत्र पंच बहादुर गांव शंगरो, राखी पत्नी पंच बहादुर गांव शंगरो के रूप में हुई है। 

 जानकारी के अनुसार शैंशर से सैंज की तरफ आ रही निजी बस अंजलि कोच (HP 30A- 0646) जंगला गांव के नजदीक सड़क से नीचे गिर गई। फ़िलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है। वहीं घटनास्थल पर गमगीन माहौल बना हुआ है।          बताया जा रहा है कि बस के अंदर भी शव फंसे हो सकते हैं। हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे का बताया गया है। घायलों में बस के चालक और परिचालक भी शामिल है।

अपुष्ट जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है,16 शवों को बरामद कर लिया गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने हादसे पर शोक प्रकट किया है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने हादसे की पुष्टि की है। वहीं अंतिम समाचार तक प्रशासन ने 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 

Filed Under: कुल्लू, दुर्घटनाएं, हिमाचल प्रदेश Tagged With: accident in himachal, Himachal News In Hindi, kullu news

कुल्लू : कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा संपन्न

July 3, 2022 by MBM News Network

कुल्लू, 03 जुलाई : हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा घोटाले के बाद अब फिर से लिखित परीक्षा करवाई गई। रविवार को ज़िला कुल्लू के 5 केंद्र में परीक्षा करवाई गई। इस दौरान परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा तैनात रही।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग कुल्लू में आरक्षी पद की भर्ती के लिए फिर से लिखित परीक्षा रविवार को दोपहर 12 से 1 बजे तक ली गई।

जिला कुल्लू में लिखित परीक्षा के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुल्लू, पॉलिटेक्निक कॉलेज सेउबाग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुंतर, ढालपुर, गर्ल्स स्कूल सुल्तानपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

कुल्लू के इन केंद्रों में 3298 अभ्यर्थियों में से 3030 उपस्थित रहे जबकि 267 अनुपस्थित रहे और एक अभ्यर्थी को पेपर लीक मामले में शामिल होने के कारण वेन किया था। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 10 नवंबर, 2021 से 16 नवंबर, 2021 तक पुलिस लाईन बाशिंग में आयोजित पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की गई।

लाहौल में एक सेंटर में हुई परीक्षा…
उधर जनजातीय ज़िला लाहुल स्पिति के मुख्यालय स्तिथ केंद्रीय विद्यालय में भी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा हुई। लाहौल के इस केंद्र में  पुलिस कांस्टेबल के 6 पदों के लिए 127 अभ्यर्थियों में से 115 ने लिखित परीक्षा दी, जिसमें 12 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि इस केंद्र में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुई।

Filed Under: कुल्लू, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, kullu news

कुल्लू में चरस के साथ 40 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार 

July 3, 2022 by MBM News Network

कुल्लू, 3 जुलाई : कुल्लू जनपद के दूर दराज क्षेत्र बंजार में 342 ग्राम चरस/ कैनाबिस की खेप बरामद की है। बंजार पुलिस की टीम ने चरस की खेप के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

इस दौरान पुलिस की टीम देर रात बंजार पूजाली सड़क पर नाकाबंदी पर थी। व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली और इसके कब्जे से 342 ग्राम चरस/ कैनाविस बरामद की। वही,  व्यक्ति की पहचान दिनेश कुमार (40) पुत्र सुन्दर सिंह गांव तान्दी डाकघर चेथर तहसील व थाना बंजार के रूप में हुई है। 

पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताते चले की कुछ दिनों पूर्व ही बंजार पुलिस की टीम द्वारा चिट्टे के साथ बंजार नगर एक निजी स्कूल के पास युवक को धर दबोचने में भी कामयाबी हासिल हुई है।

Filed Under: कुल्लू, क्राइम, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, kullu news

50 घंटों में सुलझी कुल्लू मर्डर केस की गुत्थी, बेइज्जती का बदला लेने के लिए उतारा था मौत के घाट 

June 30, 2022 by MBM News Network

कुल्लू, 30 जून : जिला के गड़सा में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने 50 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी को कुल्लू के दोहरानाला से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित (41) गोबिन्द सिंह पुत्र जींगू राम निवासी गांव भागल, डा. अन्गरहाट, तहसील सोनथाहाट जिला किशनगंज (बिहार) को अदालत के समक्ष पेश करेगी, जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा।

बता दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बुजुर्ग महिला की बेटी के बयान पर मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में उप पुलिस अधीक्षक मोहन रावत, निरीक्षक सुनील कुमार थाना प्रभारी ने 50 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया। 

गौरतलब है कि पर्यटन नगरी मनाली में गोलीकांड से दो की मौत के बाद कुल्लू में 27 जून को गड़सा घाटी में एक बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात सामने आई थी। यहां महिला का शव घर के समीप बरामद हुआ था, जिसमें चोटों के निशान भी थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा था  कि महिला की हत्या हुई है।

बता दें कि आरोपी आरोपी गोविन्द करीब 20 सालों से परिवार सहित पतलीकुहल के बड़ाग्रां नामक गांव में रहता था। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी गोविंद का गड़सा में एक महिला के साथ नाजायज सम्बन्ध थे। इसी बात को लेकर मृतक बुजुर्ग महिला ने आरोपी गोविंद को डांटा था। बेइज्जती का बदला लेने के लिए आरोपी गोविन्द ने बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया।

Filed Under: कुल्लू, क्राइम, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Crime News in Himachal, Himachal News In Hindi, kullu news

#Manali : 60 साल की महिला की हत्या से सनसनी, नहीं सामने आई वजह… 

June 27, 2022 by MBM News Network

कुल्लू, 27 जून : पर्यटन नगरी मनाली में गोलीकांड से दो की मौत के बाद अब कुल्लू की गड़सा घाटी में एक बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात सामने आई है। घटना देर रात की है। सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस देर रात से घटनास्थल पर जांच में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान (60) शकुंतला देवी पत्नी बिहारी लाल गांव व डाकखाना गड़सा, तहसील भुंतर (कुल्लू) के रूप में हुई है। 

प्राथमिक जांच में पता चला कि महिला का शव घर के समीप बरामद हुआ, जिसमें चोटों के निशान है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या हुई है। वहीं पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फ़िलहाल हत्या के मोटिव के इलावा आरोपी के बारे में पता नहीं चल पाया है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बिंदुओं पर से पर्दा उठेगा। पिछले चंद रोज से कुल्लू जनपद सुर्खियों में है। शूटआउट के बाद रेव पार्टी में नशे के इस्तेमाल का पर्दाफाश रविवार को किया गया था।     

Filed Under: कुल्लू, क्राइम, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Crime News in Himachal, Himachal News In Hindi, kullu news

हिमाचल में “रेव पार्टी” का पर्दाफाश, लाखों का कैश व बेशकीमती नशीले पदार्थ सहित 8 गिरफ्तार

June 26, 2022 by MBM News Network

कुल्लू, 26 जून : मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) में पुलिस ने “रेव पार्टी” (rave party) में इस्तेमाल हो रहे नशीले पदार्थ की बरामदगी सहित 8 को गिरफ्तार किया है। दबिश में पुलिस ने लाखों रुपए भी जब्त किए हैं। साथ में चरस सहित अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि बीती रात पार्वती घाटी के शिल्हा गांव में रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। म्यूजिक व साउंड सिस्टम की अनुमति अलवर के रहने वाले कशिश गुल्याणी को जारी हुई थी। पुलिस द्वारा अचानक रेड की गई ।

     दबिश के दौरान युवक हेमंत तोमर के कब्जा से 201 बोतलें अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद हुई। साथ ही 46 ग्राम चरस व 27,230 रुपए भी बरामद हुए। बाहरी राज्यों से लाकर पर्यटकों को रेव पार्टी में अंग्रेजी शराब परोसी जा रही थी। हेमंत तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

पार्टी के संचालक युवक कशिश गुल्याणी (24) के कब्जे से से 6.43 ग्राम MDMA, 0.18 ग्राम LSD व दो लाख नौ हजार रुपये बरामद हुए है। पार्टी में मौजूद रायसन निवासी धर्मेन्द्र कुमार से 7.24 ग्राम चरस व 85500/- रुपये बरामद हुए हैं।

पार्टी में मौजूद कर्नाटक के रहने वाले पांच युवको चेतन, संदेश, महमूद सुलेमान, रेहान तथा नितिन उजमली नीलकंण्ठया के कब्जे से 35.09 ग्राम चरस, 0.18 ग्राम MDMA तथा एक LSD पेपर बरामद किए गए हैं। युवको के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत थाना किए गए हैं।

Filed Under: कुल्लू, मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, kullu news

हाथीथान में झाड़ियों में मिला भ्रूण, झारखंड की महिला गिरफ्तार

June 26, 2022 by MBM News Network

कुल्लू, 26 जून : जनपद के मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर भुंतर में पुलिस ने झाड़ियों से एक भ्रूण बरामद किया है। जिस पर भुंतर थाना में मामला दर्ज कर एक प्रवासी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि हाथीथान के पास झाड़ियों के बीच एक भ्रूण फैंका हुआ है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस दौरान मामले की जांच करते हुए  महिला को गिरफ्तार कर लिया है। यह भ्रूण(अनमैच्योर) मेल बच्चे का था। लिहाजा पुलिस ने इस मामले में झारखंड के गुमला जिला, विशुनपुर तहसील की 26 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जो यहां मजदूरी का काम करती थी।

पुलिस ने इस घटना को लेकर उक्त महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 318 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

Filed Under: कुल्लू, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, kullu news

मनाली में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बना खौफनाक वारदात की वजह, प्रेमी के बाद ली खुद की जान

June 24, 2022 by MBM News Network

मनाली, 24 जून : हिमाचल प्रदेश की मशहूर पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में खौफनाक वारदात की वजह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extramarital Affairs) था। इसे पति बर्दाश्त नहीं कर सका और  उसने ऐसी खौफनाक स्क्रिप्ट लिख दी, जिससे न केवल मनाली बल्कि समूचा हिमाचल (Himachal) सहम गया। पति ने न केवल पत्नी के आशिक को मौत की सजा दी, बल्कि खुद भी मौत के आगोश में समा गया।

मनाली के शोरू स्थित होटल हिमालयन ओक (Hotel Himalayan Oak) के कमरा नंबर 102 में वारदात को अंजाम दिया गया।

दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले ऋषभ सक्सेना को इस बात की पुख्ता सूचना थी कि उसकी पत्नी होटल के कमरे में प्रेमी सन्नी शेरावत के साथ मौजूद है। वो सुबह करीब 4 बजे पिस्तौल लेकर होटल में दाखिल हुआ था। ऋषभ सक्सेना एक-एक कमरे को चैक करते हुए जब रूम नंबर (Room Number) 102 में पहुंचा तो उसका शक यकीन में बदल चुका था।

दिल्ली के ही रहने वाले 31 साल के सन्नी शेरावत पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गली नंबर 3, मेन गोपाल नगर, नई दिल्ली उस समय गोली मारकर मौत (Shoot Dead) के घाट उतारा, जब वो पूरी तरह नग्न अवस्था में था। इससे पहले तैश में ऋषभ ने अपनी पत्नी से मारपीट भी की थी। फिलहाल पुलिस को कमरे में तीन बुलेट मिली हैं।

सन्नी शेरावत को गोली मारने के बाद ऋषभ सक्सेना ने खुद को भी शूट कर लिया। मौका-ए-वारदात की ये थ्यौरी ऋषभ की पत्नी रवलीन कौर ने पुलिस को बयां की है। इसे क्रॉस चैक करने में पुलिस जुटी है। जांच में पुलिस को ये पता चला है कि दिल्ली की रहने वाली बहनों 30 वर्षीय रवलीन कौर चावला व 24 वर्षीय अशनीत कौर ने स्थानीय व्यक्ति राजकुमार से होटल को लगभग 6 महीने पहले लीज पर लिया था।

जांच में ये सामने आया कि बहनें इस होटल को चला रही थी। पति ऋषभ सक्सेना बंजार के धियागी में कैंपिंग का व्यवसाय कर रहा था। ऋषभ तड़के 4 बजे होटल में दाखिल हुआ। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब रवलीन कौर चावला व सन्नी शेरावत रूम नंबर 102 में संदिग्ध अवस्था में थे। उधर, पुलिस ने मनाली अस्पताल में उपचाराधीन रवलीन के बयान भी कलमबद्ध किए हैं।

बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल को सुबह ही सील कर दिया था। किसी को भी भीतर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। फोरेंसिक टीम (Forensic Team) ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।

खौफनाक वारदात के ये दो पहलू…
लाजमी तौर पर पुलिस को ये शक होगा ही कि कमरे में तीन लोग मौजूद होते हैं। महिला का पति उसके प्रेमी को गोली मारता है, फिर खुद को भी मौत के घाट उतार लेता है।
दूसरे पहलू में ये भी जाहिर हो रहा है कि ऋषभ सक्सेना सिर पर कफन बांध कर होटल में दाखिल हुआ था कि वो पत्नी-प्रेमी को गोली मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर लेगा। सनसनीखेज वारदात में 30 साल की रवलीन कौर चावला बच गई है।
रवलीन कौर चश्मदीद….
खौफनाक घटना की रवलीन कौर प्रत्यक्षदर्शी हैं। बहनों ने ये भी दावा किया है कि ऋषभ के होटल के कमरे में दाखिल होने के बाद अशनीत कौर ने बालकनी से बड़ी बहन रवलीन को कमरे से बाहर निकाला। ऐसा बताया जा रहा है कि ऋषभ ने कमरे में घुसने के बाद दरवाजा अंदर से बंद कर दिया था।

सीसी फुटेज में वारदात के अंश कैद….
अहम बात ये है कि पुलिस को होटल के भीतर व बाहर सीसी कैमरे की फुटेज भी हासिल हो गई है। इसी के आधार पर पुलिस ने जांच को भी आगे बढ़ाया है। सूत्रों का ये भी कहना है कि वारदात के कुछ हिस्से सीसी फुटेज में कैद हैं।

इसकी हो रही जांच…
चूंकि, रवलीन कौर ने ये दावा किया है कि कमरे में दाखिल होने के बाद ऋषभ सक्सेना ने पहले उसके साथ मारपीट की। उसके बाद दोस्त सन्नी शेरावत को गोली मार दी। फिर खुद को भी शूट कर लिया। दीगर है कि वारदात के करीब दो घंटे बाद लगभग 6 बजे पुलिस को सनसनीखेज वारदात की सूचना मिली थी। इसमें पुलिस को गोली चलने की जानकारी थी।

ये कह रहे हैं एसपी…
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे को बंद पाया था। बालकनी से चैक करने पर पाया गया था कि दो व्यक्ति मृत पड़े हैं। इनमें से एक व्यक्ति पूरी तरह नग्न अवस्था में था। मौके पर कमरे के बाहर व अंदर से दो-तीन बुलेट भी बरामद किए गए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि दोनों व्यक्तियों की मौत गोली लगने के कारण हुई है।

ये सवाल भी अटका…
पुलिस के सामने इस खौफनाक वारदात की पूरी स्क्रिप्ट साफ है। मोटिव भी क्लीयर है तो इस्तेमाल वैपन भी मौके पर मिल चुका है। प्रश्न इस बात पर भी पैदा होता है कि क्या रवलीन के अपने प्रेमी के साथ कमरे में होने की सूचना होटल से ही ऋषभ को दी गई थी, या वो शक के आधार पर होटल में पहुंच गया था।

Filed Under: कुल्लू, क्राइम, मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, kullu news

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 155
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022