• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

उद्योग

कालाअंब : दवा कंपनी में टला बड़ा हादसा, बाॅयलर लीक होने पर बाल-बाल बचे कर्मी

February 25, 2021 by MBM News Network

नाहन, 25 फरवरी : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में वैरभ फार्मा कंपनी में वीरवार को बड़ा हादसा टल गया। प्रोडक्शन के दौरान अचानक ही बाॅयलर लीक हो गया। गनीमत इस बात की रही कि मामूली आग को कुछ पलों में ही कर्मियों द्वारा ही काबू कर लिया गया। कालाअंब : दवा कंपनी में टला बड़ा हादसा, बाॅयलर लीक होने पर बाल-बाल बचे कर्मी

         इस दौरान कर्मियों के हाथ आंशिक तौर पर झुलसे भी। कालाअंब पुलिस को घटना की सूचना 11 बजे के आसपास मिली थी। तुरंत ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पाया कि बाॅयलर लीक जरूर हुआ है, लेकिन किसी भी तरह का कोई नुक्सान नहीं हुआ है। प्रोडक्शन के दौरान काफी संख्या में कर्मचारी फैक्टरी परिसर में ही मौजूद थे।

Filed Under: उद्योग, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Sirmour news

कालाअंब में सरिया बनाने वाली HM स्टील कंपनी में प्रवासी मजदूर को मिली खौफनाक मौत

February 1, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

कालाअंब, 1 फरवरी: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सरिया बनाने वाली इकाई एचएम स्टील में एक प्रवासी मजदूर को खौफनाक मौत मिली है। उत्पादन के दौरान लोहा पिघलाते समय वो बेहद उच्च तापमान वाले लिक्विड की चपेट में आ गया। हालांकि इस हादसे में दो अन्य मजदूर भी झुलसे, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। सवाल ये उठता है कि क्या कंपनी द्वारा मजदूरों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं या नहीं। मृतक मजदूर की पहचान बिहार के रहने वाले शंकर शाह के तौर पर हुई है। कालाअंब में सरिया बनाने वाली HM स्टील कंपनी में प्रवासी मजदूर को मिली खौफनाक मौत

जानकारी के मुताबिक सरिया बनाने के लिए स्क्रैप को क्रेन के जरिए हाई डिग्री तापमान वाली भट्ठी में डाला जाता है। अमूमन आम व्यक्ति के लिए इस जगह पर कुछ देर के लिए रुक पाना भी मुश्किल होता है। इसी बीच मजदूरों ने भी आरोप लगाया है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा भट्ठी पर काम करने वाले मजदूरों के लिए भी सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। बता दें कि हादसा शनिवार की रात हुआ था। रविवार को प्रवासी मजदूर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने आईपीसी की धारा-287 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। देखना होगा कि इस हादसे से सबक लेकर संबंधित विभागों द्वारा मजदूरों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाते हैं या नहीं। या फिर दोबारा हादसों को होने दिया जाए।

Filed Under: उद्योग, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Sirmour news

हिमाचल में दवा उद्योग से 15 लाख का रॉ-मैटीरियल व पैकेजिंग सामान चोरी 

January 30, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

ऊना, 30 जनवरी : औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित एक दवा उद्योग में लाखों रुपये का रॉ-मैटीरियल व पैकेजिंग का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। उद्योग के महाप्रबंधक का दावा है कि उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों ने आपसी मिलीभगत से चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है। चोरी हुए माल की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।  हिमाचल में दवा उद्योग से 15 लाख का रॉ-मैटीरियल व पैकेजिंग सामान चोरी 

महाप्रबंधक का कहना है कि इस बाबत लिखित शिकायत गगरेट पुलिस थाना में दी गई है, जबकि पुलिस का दावा है कि ऐसी कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं आई है। शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित एक दवा उद्योग पिछले लंबे समय से यहां कार्यरत है। दवा उद्योग के महाप्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि वह पिछले कुछ दिन से छुट्टी पर थे और शुक्रवार को जब वापिस आए तो उन्होंने उद्योग में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। एक फुटेज देखकर वह दंग रह गए कि उद्योग का एक सिक्योरिटी गार्ड व एक अन्य कर्मचारी उद्योग में रखा रॉ-मैटीरियल व पैकेजिंग का सामान चुरा कर ले जा रहे थे। जब उन्होंने तहकीकात की तो लाखों रुपये का माल गायब पाया गया।

इस घटना में शामिल एक कर्मचारी भी गायब पाया गया, जबकि सिक्योरिटी गार्ड से जब उन्होंने तफ्तीश की तो उसने माना कि उक्त कर्मचारी ये माल लेकर जाता था। अब माल कहां लेकर जाता था और किसे बेचा यह जांच का विषय है। विनोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक आंकलन में करीब 15 लाख रुपये का माल गायब पाया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात्रि ही इस संबंध में लिखित शिकायत गगरेट पुलिस थाना में दे दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

उधर गगरेट पुलिस थाना प्रभारी स्वरूप जरियाल का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Filed Under: उद्योग, ऊना, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Una News in Hindi

बद्दी : उद्योग की आग की चपेट में आई महिला कामगार की मौत, 8-10 घंटे उठती रही लपटें

December 7, 2020 by अमरप्रीत सिंह Leave a Comment

सोलन, 7 दिसंबर: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में यश फैनस एंड एप्लाइंसिस काठा में भड़की आग की चपेट में आई महिला कामगार की मौत हो गई है। हालांकि तस्दीक नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि हादसे में महिला इस कदर तक झुलसी कि बाद में केवल सिर ही शेष रह गया था। बाकी शरीर बुरी तरह से जल गया।  बद्दी : उद्योग की आग की चपेट में आई महिला कामगार की मौत, 8-10 घंटे उठती रही लपटें

शाम तक भी उद्योग के भीतर कामगारों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जाती रही। कुछ अन्य कामगारों के भी झुलसने की सूचना है। आग की चपेट से सकुशल निकले एक कामगार अरविंद ने बताया कि आग लगने के बाद एक दीवार भी गिरी है। बता दें कि परिजनों द्वारा बार-बार यही कहा जा रहा था कि भीतर उनके परिजन भी फंसे हुए हैं।

चूंकि कंपनी की दीवारें व छत इत्यादि भी ढह रही हैं, लिहाजा रात साढ़े 7 बजे के आसपास रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है। इसी बीच सूत्रों ने बताया कि एक या दो लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए सुबह ही रेस्क्यू ऑपरेशन  चलाया जाएगा। बद्दी फायर स्टेशन को सुबह सवा 8 बजे के आसपास हादसे की सूचना मिली थी। लगभग 11 घंटे तक आग को काबू करने के अलावा कामगारों को तलाशने का रेस्क्यू ऑपरेशन  चलता रहा। मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय भानु पत्नी शरीफ निवासी यूपी के तौर पर की गई है। आग लगने के बाद भट्ठी में धमाके के साथ ही दीवार गिर गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार का कहना है कि शाम 5 बजे तक आग पर तो काबू पा लिया गया था, लेकिन लापता कामगारों की तलाश चलती रही। बता दें कि भीषण आग को काबू करने के लिए बद्दी, नालागढ़, परवाणु के अलावा वर्धमान उद्योग के फायर टैंडर बुलाए गए थे।

Filed Under: उद्योग, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Baddi News, Solan news

Watch Video : बद्दी में पंखे बनाने वाले उद्योग में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

December 7, 2020 by अमरप्रीत सिंह Leave a Comment

सोलन, 7 दिसंबर : सोमवार सुबह 7 बजे औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के काठा में पंखे बनाने वाली कंपनी यश फैनस एंड एप्लाइंसिस में अचानक आग भड़क उठी। जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में उद्योग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जिस समय कंपनी में आग भड़की, उस समय कोई भी कर्मी अंदर मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि कंपनी के दोनों प्लांटों में आग भड़क गई।

कंपनी तकरीबन 200 मीटर क्षेत्र में है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आग इतनी भीषण लगी थी कि इस पर काबू पाने में दमकल विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ी। उधर बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह करीब 7 बजे कंपनी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Filed Under: उद्योग, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Baddi News, Solan news

कालाअंब : उद्योग के दूषित पानी से मरी हजारों मछलियां, सिंचाई योजना ठप

December 2, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

कालाअंब, 2 दिसंबर : सलानी कटोला पंचायत में उद्योग द्वारा कथित तौर पर दूषित पानी (contaminated water) की निकासी से हजारों मछलियों (Fish) के मरने की सूचना है। हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution control board) के साथ-साथ उद्योग का अधिकारिक पक्ष (Official Version) उपलब्ध नहीं है, लेकिन अगर ग्रामीणों की मानें तो नदी का पानी पूरी तरह से कैमिकलयुक्त (Chemical) हो गया है। साफ तौर पर इसकी एक परत पानी की सतह पर नजर आ रही है। कालाअंब : उद्योग के दूषित पानी से मरी हजारों मछलियां, सिंचाई योजना ठप

ग्रामीणों के मुताबिक नदी के एक छोर पर दो उद्योग (Industries) स्थापित हैं। इसमें एक इकाई को बिरोजा फैक्टरी के नाम से भी जाना जाता है। इसी नदी से कूहल के जरिए पानी को एक कुएं में पहुंचाया जाता है। उस पानी का इस्तेमाल लिफ्टिंग (Lifting) के जरिए सिंचाई योजना के लिए होता है। ग्रामीणों का कहना है कि मरने के बाद मछलियां सीधे कुएं में पहुंच गई। इस कारण ब्लाॅकेज (Blockage) की वजह से सिंचाई योजना भी ठप हो गई है।

सवाल इस बात पर उठता है कि ठोस कार्रवाई (Concrete action) अमल में क्यों नहीं लाई जाती। हालांकि कालाअंब में उद्योगों से निकलने वाले कैमिकलयुक्त पानी (Chemical water) के ट्रीटमेंट (Treatment) के मकसद से प्लांट लगाने की तैयारी भी हो रही है। इस मामले में एनजीटी (NGT) के सख्त आदेश की वजह से सरकार ने हाल ही में टोकन वैल्यू (Token Value) पर जमीन भी उपलब्ध करवाई है।

Filed Under: उद्योग, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Sirmour News in Hindi

Watch Video : कालका-शिमला हाईवे पर होटल फाॅल्कन क्रैस्ट के समीप भयंकर आग…

November 23, 2020 by अमरप्रीत सिंह Leave a Comment

सोलन, 23 नवंबर: कालका-शिमला हाईवे पर कंडाघाट के फाॅल्कन क्रैस्ट होटल के समीप भयंकर आग लगने की जानकारी है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक फोरलेन के निर्माण में जुटी एरिफ कंपनी के जेनरेटर में आग लगने से जबरदस्त धुएं का गुबार आसमान में नजर आया। यह भी बताया जा रहा है कि कंडाघाट के समीप कंपनी द्वारा टनल का निर्माण किया जा रहा है। इसी जगह पर आग लगी है।

बताया जा रहा है कि जिस जगह आग लगी है, वहीं लेबर भी रहती है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। दमकल विभाग के कर्मी आग को काबू पाने में जुटे हुए हैं। आशंका सिलेंडर ब्लास्ट की भी जताई जा रही थी। फिलहाल आग को काबू पाने को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी के बाद कारणों को लेकर जांच हो सकती है।

Filed Under: उद्योग, दुर्घटनाएं, मुख्य समाचार, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Solan news

बद्दी : गैस पाइपें बनाने वाली फैक्ट्री के गेट पर मजदूरों ने धरना कर मांगा हक़….

November 17, 2020 by अमरप्रीत सिंह Leave a Comment

बद्दी, 17 नवंबर : प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी- बरोटीवाला -नालागढ़ में फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों का जमकर शोषण किया जा रहा है। ताजा मामला बद्दी के तहत किशनपुरा गांव का है। जहां पर एक गैस की पाइपें बनाने वाली फैक्ट्री के मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी है। अपनी मांगों को लेकर दर्जनों मजदूर कंपनी के गेट पर हड़ताल पर बैठ गए हैं। बद्दी : गैस पाइपें बनाने वाली फैक्ट्री के गेट पर मजदूरों ने धरना कर मांगा हक़....

मजदूरों का कहना है कि दीपावली पर मिलने वाले बोनस में भी कंपनी प्रबंधन द्वारा कटौती की गई है और न कंपनी प्रबंधन द्वारा समय पर सैलरी दी जा रही है और ना ही ओवर टाइमिंग के बाद का वेतन दिया जा रहा है। मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन में कंपनी प्रबंधन द्वारा उनसे काम करवाया गया, लेकिन वेतन तक कंपनी प्रबंधन द्वारा नहीं दिया गया है।

मजदूरों का कहना है कि वह 14- 14 सालों से कंपनी में काम कर रहे हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा उन्हें कोई प्रमोशन नहीं दी गई है मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन पर शोषण के भी आरोप लगाते हुए कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह हड़ताल पर बैठे रहेंगे। मजदूरों का कहना है कि उनकी ओर से लेबर ऑफिसर बद्दी को भी शिकायत दी गई है और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई है। इस बारे में जब हमने कंपनी के एचआर राजीव एवं जनरल मैनेजर संजय गुप्ता से बात करने की कोशिश की गई तो उनके नंबर बंद आए और किसी ने भी कैमरे पर पक्ष नहीं दिया।

Filed Under: उद्योग, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Solan news

सिरमौर के 22 ITI व अनुभवी बी फार्मा को रोजगार देगी मैनकाइंड…

November 6, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

नाहन, 06 नवम्बर: मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) पांवटा साहिब जिला सिरमौर के 22 आईटीआई और बीफार्मा अनुभवी अभ्यर्थियो को रोजगार  मुहैया करवाएगी। यह जानकारी  जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने देते बताया कि कंपनी चयनितों को 15000 से 25000 तक मासिक वेतन देगी।
इच्छुक अभ्यर्थी 09 नवम्बर 2020 को जिला रोजगार कार्यालय, नाहन में प्रातः 11बजे से दोपहर 02बजे तक इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाणपत्र सहित अपना बायोडाटा की कॉपी साथ लाए।

Filed Under: उद्योग, युवा, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Sirmour news

वैली आयरन उद्योग की भट्ठी में जोरदार धमाका, मजदूरों ने भाग कर बचाई जान

November 3, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

पांवटा साहिब, 3 नवंबर : धौलाकुआं स्थित वैली आयरन उद्योग (Valley Iron Industry) की भट्ठी (Furnace) में जबरदस्त ब्लास्ट (Blast) होने की सूचना है। इस दौरान फैक्टरी में उत्पादन (Production) चल रहा था। हालांकि किसी भी मजदूर के गंभीर रूप  से जख्मी (Injured) होने की सूचना नहीं मिल रही, लेकिन यह जरूर बताया जा रहा है कि हादसे से सहमे (Feared) कई मजदूरों ने भागकर जान बचाई। धमाका इतना जबरदस्त था कि लगभग 60 से 70 फीट ऊंची टीन शैड (Tin Shed) को ही उड़ा दिया। इसके बाद आसमान में कई फीट उंचाई तक धुएं का गुब्बार दूर-दूर तक दिखाई दिया। हादसे के वक्त भट्ठी में काम कर रहे लगभग एक दर्जन मजदूर बाल-बाल बच गए।  वैली आयरन उद्योग की भट्ठी में जोरदार धमाका, मजदूरों ने भाग कर बचाई जान

बताया यह भी जा रही है कि एक किलोमीटर दूर तक ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी। यहां तक की आसपास के घरों के दरवाजे व खिड़कियां भी हिल गई। आसमान में गुब्बार देखकर आसपास क्षेत्रों के लोग अपनों की सलामती जानने के लिए भाग कर उद्योग के आसपास के घरों में पहुंचे। यह भी बताया जा रहा है कि कुछ मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं। उधर, डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि उद्योग के इंडक्शन फर्नेस में विस्फोट हुआ है, लेकिन इसमें कोई मजदूर घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है।

उधर पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि ब्लास्ट में कोई भी मानवीय चूक नहीं थी, बल्कि तकनीकी कारणों से हादसा हुआ है। इसमें कंपनी को लगभग अढ़ाई करोड़ का नुकसान हुआ है।

Filed Under: उद्योग, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: himachal news, Sirmour news

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 20
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

Recent Posts

  • चौपाल : युवती को शादी के लिए किया प्रपोज, इंकार पर चाकू से हमले के बाद खुद किया सुसाइड
  • हिमाचल : फर्जी दस्तावेजों से लिया 95.61 लाख रुपए का लोन, चार लोगों पर F.I.R
  • #Himachal_High_Court : सरोगेसी से मां बनने वाली महिला कर्मी भी मातृत्व अवकाश की हकदार  
  • संगड़ाह : 19 साल लापता युवक का शव जंगल से बरामद, 48 घंटे में आत्महत्या का दूसरा मामला 
  • Ease of Living Index सर्वे में शिमला शहर देशभर में श्रेष्ठ

Recent Comments

  • Ashwani Thakur on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • हितेन on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Satish on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Radhika David Gr. on नाहन : जब बाबा बनवारी दास ने तपोस्थली को राजा को दिया था सौंप, 400 वर्ष का हुआ शहर
  • Panku thakur on आधी रात को यूको बैंक संगड़ाह में सेंधमारी की कोशिश, लोगों की सूझबूझ से दो काबू 

अभिलेखागार

Copyright © 2021