• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

उद्योग

हिमाचल में Single Window से 2989.44 करोड़ के निवेश को मंजूरी, इन उद्योगों को स्वीकृति…

March 16, 2022 by MBM News Network

शिमला, 16 मार्च : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य एकल खिड़की स्वीकृति (Single Window Clearance) एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 22वीं बैठक आयोजित की गई। इसमें नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार के लिए 24 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें लगभग 2989.44 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इससे लगभग 5610 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा, जिससे यह प्रदर्शित होता है कि आर्थिक मंदी के बावजूद राज्य निवेश को निरंतर आकर्षित कर रहा है।     

    प्राधिकरण द्वारा सिरमौर की नाहन तहसील के बर्मा पापड़ी में शिव वेल्ड मैश को सेनेटरी पैड, एन-95 मास्क, चिकित्सा उपकरण बनाने, जिला की मैसर्स आदित्य इंडस्ट्रीज , कालाअम्ब को मैसर्स श्रेडिंग स्क्रैप के निर्माण, सोलन की तहसील नालागढ़ के गांव मझौली में मैसर्स इंडिग्राम बायो फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड को सीएनजी और पीएनजी, जैव उर्वरक उत्पादन के लिए, नालागढ़ के गांव किरपालपुर में मैसर्स कॉनकॉर्ड प्रिंट एंड पैक को फोल्डिंग कार्टन, कारूगेटिड बॉक्स इत्यादि के उत्पादन, नालगाढ़ के गांव टाहलीवाला में मैसर्ज ओनिक्स बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड को ड्राई सिरप, ड्राई इंजेक्शन, आईवी फ्लूड्स के उत्पादन, तहसील नालागढ़ के गांव मझौली में मैसर्स हिमाचल इंटरवीव्स प्राइवेट लिमिटेड को इंडियन कॉटन यार्न के उत्पादन, बद्दी तहसील में मैसर्ज रशिका मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड, भुड में इंजेक्शन, दवाई, कैप्सूल के उत्पादन, सोलन की बद्दी तहसील के गांव धर्मपुर में ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-1 को इलेक्ट्रिक वाहन (स्कूटी), सहायक उपकरण और पुर्जों के निर्माण, जिला सोलन की बद्दी तहसील में ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-3 भटोलीकलां को ऑटो पार्ट्स के निर्माण, जिला सोलन की नालागढ़ तहसील में मैसर्स तारांश फार्मा प्राइवेट लिमिटेड किरपालपुर को एपीआई बल्क ड्रग का उत्पादन, जिला ऊना की तहसील अम्ब के गांव थाथल में मैसर्स ग्रीन को जीरो सी प्राइवेट लिमिटेड को हरित अमोनिया, हरित हाइड्रोजन, नाइट्रोजन के उत्पादन के नए प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की।

        प्राधिकरण द्वारा जिन विस्तार प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की गई हैं, उनमें जिला सोलन की बद्दी तहसील के गांव थाना में मैसर्स अल्पला इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को प्लास्टिक की बोतलों, प्लास्टिक कैप्स का उत्पादन, सोलन के परवाणू में मैसर्स इंड-स्फिंक्स प्रेसिजन लिमिटेड (यूनिट-बी) को विशेष डायमंड कोटिंग टूल्स और टीएमएम टूल्स के निर्माण, मैसर्ज मोरेपीन लेबोरेटरीज लिमिटेड, गांव मसुलखाना, परवाणू, सोलन को बल्क ड्रग्ज और इंटरमीडिएट के निर्माण, मैसर्ज इंडोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लोधीमाजरा, तहसील बद्दी, सोलन को स्पैन्डेक्स यार्न के निर्माण के लिए, मैसर्ज जिलेट इंडिया लिमिटेड यूनिट-1, कत्था, तहसील बद्दी, जिला सोलन को प्लास्टिक मोल्डेड रेजर ब्लेड आदि के उत्पादन, मैसर्ज एआईएमआईएल फार्मास्यूटिकल्स इंडिया लिमिटेड, गांव सैनी माजरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन को दवाई, ग्रेन्यूल्स, पाउडर, कैप्सूल, सिरप के उत्पादन, मैसर्ज जीओन बायोसिस (जीओन लाइफसाइंसेज लिमिटेड की एक इकाई), गांव कुंजा, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को इंटरमीडिएट बेस पाउडर, फैट बेस पाउडर, सोडियम कैसिन कैसिनेट आदि के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार, मैसर्ज फुजिकावा पावर, गांव हांडाकुंडी, नालागढ़, जिला सोलन को बैटरी और चार्जर, वाटर प्यूरीफायर आदि के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार, मैसर्ज ज्यूपिटर सोलर पावर लिमिटेड, गांव कथा, तहसील बद्दी, जिला सोलन को सोलर सेल के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार हेतु, मैसर्ज सोलरेक्स फार्मास्युटिकल कंपनी, गांव भटोलीकलां, तहसील बद्दी, जिला सोलन को वोलिनी जैल, मॉइस्चरेक्स व लुलिफिन आदि के उपादन, मैसर्ज फाइन पेट एंड कैप्स, झाड़माजरी, तहसील बद्दी, जिला सोलन को प्लास्टिक की बोतलों के उत्पादन, मैसर्ज माइलस्टोन गियर्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-4, गांव बरोटीवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन को गियर्स, शाफ्ट और असेंबलीज के निर्माण के लिए और मैसर्ज टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, गांव भुड-मखनू माजरा, डाकघर भुड, तहसील बद्दी, जिला सोलन को दवाई और पाउच आदि के उत्पादन के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार की अनुमति प्रदान की गई।

निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आर.डी. धीमान, आयुक्त आबकारी एवं कराधान यूनुस सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Filed Under: उद्योग, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

कालाअंब : सैनिटाइजर की आड़ में स्पिरिट के अवैध कारोबार का पर्दाफाश, मंडी के जहरीली शराब…

February 4, 2022 by MBM News Network

नाहन, 4 फरवरी : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब (Industrial Area Kalaamb) में हिमाचल प्रदेश के आबकारी व कराधान विभाग (Excise & Taxation Department) ने हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) की आड़ में स्पिरिट (Spirit) के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है। चंद सप्ताह पहले मंडी में जहरीली शराब (liqueur) के सेवन से 7 की मौत हो गई थी। विभाग को आशंका है कि जोगिंद्रनगर के गोवर्धन बॉटलिंग प्लांट (Bottling Plant) की सप्लाई कालाअंब से की गई थी।

 आपको बता दें कि हैंड सैनिटाइजर में आइसो प्रोपाइल अल्कोहल (iso propyl alcohol) का इस्तेमाल होता है, जबकि शराब के उत्पादन में इथाइल अल्कोहल (ethyl alcohol) को इस्तेमाल किया जाता है। ये साफ है कि दोनों में ही अल्कोहल होता है।

दरअसल, विभाग की टीम ने संयुक्त आयुक्त (Joint Commissioner) उज्जवल राणा के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में दबिश दी थी। इससे पहले विभाग ई-वे बिलों (e way Bills) का डाटा भी खंगाल चुका था। इसमें विभाग को पता चला कि कालाअंब स्थित औद्योगिक इकाई डच फार्मूलेशन (Dutch Formulation) ने कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नवंबर व दिसंबर 2021 में हैंड सैनिटाइजर की खेप भेजी है। इसके अलावा तीन खेपों को राजीव गांधी आयुष मेडिकल काॅलेज पपरोला (Rajiv Gandhi Ayush Medical College Paprola) भी भेजा गया।

   विभाग ने जब सीएमओ व पपरोला आयुष मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य से तस्दीक की तो पता चला कि वहां से सेनिटाइजर को लेकर कोई ऑर्डर जारी नहीं किए गए हैं। ई-वे बिल में ये नजर आया कि कालाअंब से हैंड सैनिटाइजर लेकर जाने वाले ट्रकों का मिलान जोगिंद्रनगर के बॉटलिंग प्लांट से भी हो रहा है। यहीं से विभाग का माथा ठनक गया।

   निरीक्षण के दौरान विभाग ने पाया है कि डच फार्मूलेशन में कोई भी प्रोडक्शन नहीं होती। कंपनी को लेकर ड्रग अथाॅरिटी (Drug Athority) द्वारा भी कोई लाईसेंस (License) जारी नहीं किया गया है। यूनिट ने 2020-21 में 8 करोड़ 6 लाख की खरीद ई-वे बिलों के माध्यम से की है। जबकि बिक्री 4 करोड़ 77 लाख की दर्शाई गई। 3 करोड़ 39 लाख रुपए के अंतर का गोलमाल नजर आ रहा है। निरीक्षण के दौरान यूनिट में कोई भी स्टाॅक नहीं पाया गया।

विभाग को ये भी पता चला है कि इसी कंपनी की एक यूनिट हरियाणा के अंबाला में डेनिश लैब के नाम से भी है। फर्म द्वारा इथाइल न्यूटल अल्कोहल (ethyl neutral alcohol) के कारोबार किए जाने की जानकारी भी विभाग को मिली है। विभाग को अंदेशा है कि आइसो प्रोपाइल (iso propyl) व मिथाइल (methyl) का ही हेर-फेर हो रहा था। निरीक्षण के दौरान ये बात सामने आ रही है कि अवैध सप्लाई का धंधा 58 लाख 50 हजार से जु़ड़ा हुआ है। इससे एक लाख बल्क लीटर स्पिरिट खरीदी जा सकती है। लगभग 37 से 40 हजार पेटियां शराब की भी बनाई जा सकती हैं।

एक्साइज कमीश्नर युनस ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फर्मों द्वारा हैंड सेनिटाइजर सप्लाई करने की आड़ में स्पिरिट की आपूर्ति की जा रही थी। इस मामले को लेकर कालाअंब थाना में भी शिकायत दे दी गई है। उनका कहना है कि फर्मों के मालिक को पक्ष रखने का उचित मौका दिया गया, लेकिन कोई भी जानकारी विभाग को उपलब्ध नहीं करवाई गई। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गहराई से  छानबीन की है। इसके बाद ही तमाम पहलुओं से पर्दा हटा है।

कमीश्नर ने कहा कि इस बात की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता कि गोवर्धन बॉटलिंग प्लांट में स्पिरिट की सप्लाई कालाअंब से ही की गई।

Filed Under: उद्योग, मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

बद्दी : नॉन वूवन बैग तैयार करने वाली कंपनी में भड़की आग, मशीनें व कच्चा माल जलकर राख

January 13, 2022 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 13 जनवरी : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के काठा स्थित नॉन वूवन बैग तैयार करने वाली कंपनी टेसना टेक में अचानक आग लगने से 25 लाख की संपति जलकर राख हो गई है। वीरवार दोपहर तकरीबन 1 बजे अचानक लगी इस आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार बद्दी के काठा में प्लास्टिक बैग तैयार करने वाली  कंपनी टेसना टेक स्थित में अचानक आग लग गई।

दोपहर में लगी इस आग से तुरंत उद्योग के कामगार आग बुझाने में जुट गए,वहीं दमकल विभाग बद्दी को इस बारे में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही फायर आफिसर कुलदीप ठाकुर, लीडिंग फायर मैन नारायण सिंह, चालक कुलदीप, फायरमैन डालम सिंह व सुरेंद्र कुमार ने आग पर तेजी से काबू पाया, जिससे आग को फैलने से रोका गया। आग से कंपनी के दो प्रिंटिंग मशीने जल कर राख हो गई। इसके साथ ही आग से कच्चा माल व तैयार माल जल कर राख हो गया।

अग्निशमन कर्मचारियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि उद्योग में दोपहर के समय सैंकड़ो के हिसाब से कामगार काम करते है। फायर आफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि दोपहर 1:05 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और सूचना मिलते ही तीन वाहनों सहित अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि आग से 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और आग से  साथ लगती कंपनियों को सुरक्षित बचाया गया। और आगजनी की घटना से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। 

Filed Under: उद्योग, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Solan news

औद्योगिक शहर कालाअंब की सड़कें साफ करेगी रोड स्वीपिंग मशीन

January 4, 2022 by MBM News Network


नाहन, 04 जनवरी :
 जिला सिरमौर के औद्योगिक शहर कालाअंब की सड़कों को साफ करने के लिए रोड स्वीपिंग मशीन का ट्रायल बीते दिन किया गया, जोकि सफल रहा।  इसके परिणाम स्वरूप अब प्रतिदिन कालाअंब बैरियर से त्रिलोकपुर खैरी तक की सड़क की धूल मिट्टी को साफ करने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सीएसआर के माध्यम से मिली इस मशीन का इस्तेमाल औद्योगिक शहर कालाअंब के सड़कों को साफ करने के लिए करने का निर्णय लिया है जिसके तहत उद्योग विभाग को इस मशीन को इस्तेमाल करने का कार्यभार सौंपा गया है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर के औद्योगिक शहर कालाअंब व पांवटा साहिब वायु गुणवत्ता सूचकांक में अन्य शहरों के मुकाबले अच्छी स्थिति में नहीं हैं, इसलिए इन दोनों शहरों की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि यदि यह प्रयास कालाअंबमें सफल होता है तो जिला सिरमौर के अन्य जगहों में भी इस तरह की मशीनों का इस्तेमाल साफ़ सफाई के लिए किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि इस रोड स्वीपिंग मशीन की खूबी यह है कि यह वैक्यूम क्लीनर के जरिए सड़क किनारे फुटपाथ के साथ-साथ जमा होने वाले कचरे को भी उठाती है और साथ ही सफाई के दौरान धूल भी नहीं उठने देती क्योंकि इसमें साथ-साथ पानी का छिड़काव भी होता रहता है।

Filed Under: उद्योग, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

पांवटा साहिब : मैनकाइंड फार्मा व जीयोन लाइफ साइंसेज में 50 को मिलेगा रोजगार

December 28, 2021 by MBM News Network

नाहन 28 दिसंबर : मैसेज मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड व जीयोन लाइफ साइंसेज लिमिटेड पांवटा साहिब में 50 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा जिसके लिए 29 दिसम्बर 2021 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा साहिब में प्रात: 10 बजे केंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने देते हुए बताया कि मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के लिए 21 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा जिसमें प्रोडक्शन के दो पद (बी.फार्मा व एम.फार्मा), मेंटेनेंस के 3 पद जिसके लिए योग्यता आईटीआई, बीएससी, क्वालिटी कंट्रोल के तीन पदों के लिए बी.फार्मा, एम फार्मा व मेंटेनेंस के 1 पद के लिए बीटेक मैकेनिकल, क्वालिफिकेशन और वैलिडेशन के 5 पदों के लिए बी.फार्मा, एम.फार्मा, एमएससी (माइक्रो) यूएसएफडीए एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, 7 पद आईटीआई ट्रेनी फ्रेशर्स के भी भरे जाएंगे।

उन्होंने बताया की जीयोन लाइफ साइंसेज लिमिटेड कंपनी में 29 पद भरे जाएंगे जिसमें एग्जीक्यूटिव आर एंड डी के 5 पद, क्वालिटी के 4, स्टोर के 3, प्रोडक्शन के 5, केमिस्ट के 3, पैकिंग सुपरवाइजर के 2, क्वालिटी एश्योरेंस के 2 पद भरे जायेंगे जिनके लिए योग्यता बीएससी, एमएससी, बी फार्मा, एम फार्मा व एमटेक रखी गई है तथा इसके साथ 2 से 3 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है। कंपनी द्वारा 5 आईटीआई फ्रेशर्स के पद भी भरे जाएंगे।  उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र और अपना बायोडाटा की प्रतिलिपि तथा अनुभव प्रमाण पत्र लेकर आना होगा।

Filed Under: उद्योग, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

ऊना : उद्योग से निकले धुएं से दर्जनों बच्चे बीमार, प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल

December 25, 2021 by MBM News Network

ऊना, 25 दिसंबर : जिला की सीमांत ग्राम पंचायत गौंदपुर जयचंद के एक निजी उद्योग से निकलने वाले धुएं के चलते दर्जनों ग्रामीण बीमार पड़ गए हैं। शुक्रवार देर रात हुई घटना के बाद ग्रामीणों ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोलते हुए फैक्ट्री गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर डाला है। ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि जब तक फैक्ट्री परिसर में लगाए नए प्लांट को बंद नहीं किया जाता तब तक उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा। 

गौरतलब है कि गोंदपुर जयचंद में यंग मैन नामक उद्योग परिसर में कुछ माह पूर्व पेंटिंग से संबंधित एक नया प्लांट शुरू किया गया था। इस प्लांट से निकलने वाला धुआं और बदबू के चलते ग्रामीण खासी परेशानियों में घिर चुके हैं। 

शुक्रवार रात हुई घटना के दौरान भी फैक्ट्री से निकलते हुए धुएं के चलते गांव के दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गए, जिससे उन्हें उल्टी और दस्त की परेशानी पेश आने लगी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उद्योग प्रबंधन से बात करते हुए इस प्लांट को अस्थाई रूप से बंद करवा दिया। लेकिन ग्रामीणों की परेशानी कम न होने पर उन्होंने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ फैक्ट्री गेट पर धरना शुरू कर दिया।

हरोली उपमंडल के सीमांत गांव गोंदपुर जयचंद में उद्योग से निकलने वाले धुएं और बदबूदार गैस के चलते ग्रामीण परेशानियों से घिर गए हैं। आए दिन होने वाली इस घटना से ग्रामीणों की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। शुक्रवार रात्रि उद्योग से निकले धुंए के चलते गांव में दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गए। जिसके चलते गुस्साए ग्रामीणों ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए फैक्टरी के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

ग्रामीणों में पंचायत प्रधान अनूप अग्निहोत्री, पूर्व जिला परिषद सदस्य लखबीर लक्की और ग्रामीण सुरजीत सिंह ने बताया कि उद्योग प्रबंधन से निकलने वाला धुआं हर किसी की सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। शुक्रवार रात भी उद्योग परिसर से निकले धुंए के चलते ग्रामीण काफी बीमार पड़ गए। जिनमें छोटे बच्चों को उल्टी, दस्त की भी काफी शिकायत हुई। 

ग्रामीणों ने फौरन उद्योग परिसर पहुंचकर प्रबंधन से प्लांट को बंद करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि इस उद्योग को स्थापित हुए यहां पर कई साल हो चुके हैं लेकिन उद्योग परिसर के अंदर ही एक नया प्लांट कुछ महीने पहले शुरू किया गया था। इस प्लांट से निकलने वाला धुआं और बदबूदार गैस लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ फैक्ट्री गेट पर धरना शुरू किया है। अब यहीं पर सभी ग्रामीणों का भोजन भी बनाया जाएगा, जब तक उद्योग प्रबंधन इस प्लांट को बंद नहीं करता तब तक ग्रामीणों का प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।

Filed Under: उद्योग, ऊना, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, una news

नालागढ़ में निजी कंपनी ने किया सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, जांच में तस्दीक

December 18, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 18 दिसंबर : बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में अवैध कब्जों के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला नालागढ़ के अंतर्गत उप तहसील पंजैहरा का है। सन नौकस इंटरनेशनल कंपनी पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने का आरोप लगा है,  कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री  शिकायत हेल्पलाइन पर एक ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई।

शिकायत में पंजेहरा स्थित बैटरी बनाने वाली कंपनी पर आरोप हैं कि कंपनी द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए निशानदेही करवाई गई,  इसमें तस्दीक हुई कि नदी किनारे दीवार को सरकारी भूमि  में बनाया गया है। 

पंजेहरा तहसील के नायब तहसीलदार ने बताया कि अवैध कब्जे की एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें मामले की जांच कर पाया गया कि कंपनी द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है। इस पर कार्रवाई करते हुए कंपनी  को नोटिस भी जारी किया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

Filed Under: उद्योग, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Solan news

सर्व बायोलैब्स और एमके ऑटो क्लच कालाअंब में 110 अभ्यर्थियों का किया जाएगा चयन

December 15, 2021 by MBM News Network

नाहन 15 दिसम्बर : मैसर्ज सर्व बायोलैब्स और एमके ऑटो क्लच कालाअंब में 110 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है जिसके लिए कैंपस इंटरव्यू रोजगार कार्यालय नाहन में 21 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने देते हुए बताया कि सर्व बायोलैब्स कंपनी में 15 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है, जिसमें 10 हेल्पर, 4 केमिस्ट बायो टेक्नोलॉजी व 1 आईटीआई मेंटेनेंस होना चाहिए। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और आई टी आई होना अनिवार्य है, जबकि एमके ऑटो क्लच कंपनी में 50 हेल्पर व 45 मशीन ऑपरेटर, जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं व आईटीआई मशीनिस्ट होना अनिवार्य है।

 जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैम्पस इंटरव्यू में अभ्यर्थी को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा व अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।

Filed Under: उद्योग, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

बद्दी : उद्योग में तीसरी मंजिल की छत से गिरने पर कामगार की दर्दनाक मौत

December 2, 2021 by अमरप्रीत सिंह

बद्दी, 2 दिसंबर : औद्योगिक क्षेत्र के पिडीलाइट कंपनी में तीन मंजिला भवन की छत से गिरने से कामगार की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक कामगार मध्य प्रदेश के दमोही जिला के मडियाद गांव का रहने वाला था। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार भटोली कलां में फेविकोल बनाने वाली कंपनी में  कामगार तीसरी मंजिल की छत पर खाना खा रहे थे। कामगारों की मानें तो कैंटीन में मात्र दो ही टेबल होने के कारण कामगारों को मजबूरन छत पर खाना खाना पड़ता है। वीरवार सुबह तकरीबन 9 बजे सभी लोग खाना खाने के बाद वापस लौट गए थे, लकिन कामगार कमलेश विश्वकर्मा (30) पुत्र घसीटा राम वहीं खाना खा रहा था। अचानक वह छत पर से गिर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।

भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री राजू भारद्वाज ने कंपनी संचालकों से  मृतक कामगार के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही कैंटीन में कामगारों को बैठने की उचित व्यवस्था की जाए जिससे कामगारों को खाना खाने के लिए छत पर न जाना पड़े।

एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कामगार तीन माह पूर्व ही अपने गांव से बद्दी आया था। बद्दी में अपनी मां के साथ रहता था। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने  शव को नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर पहलुओं पर इसकी जांच कर रही है।

Filed Under: उद्योग, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Solan news

नालागढ़ : खेल मैदान में उद्योग स्थापित करने को लेकर युवाओं में रोष, SDM से लगाई गुहार

November 27, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 27 नवंबर : जिला के नालागढ़ क्षेत्र में स्थित किरपालपुर पंचायत के गांव डाडी हरनाम के युवाओं ने खेल मैदान को औद्योगिक क्षेत्र की जद से बचाने की मांग की है। गांव के युवाओं ने एसडीएम् नालागढ़ से मदद की गुहार लगाई है।

एसडीएम से मिलते युवा 

बता दे कि गांव डाडी हरनाम में यह खेल मैदान करीब 15 से 20 वर्षों से है। युवा इस खेल मैदान में शारीरिक अभ्यास करते हैं। साथ ही खेल मैदान को खेल योग्य बनाने के लिए अपने निजी फंड से 4 से 5 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। युवाओं की मांग है कि मैदान काफी बड़ा है, जिसमें आए दिन खेल प्रतियोगिताएं भी रखी जाती है। मैदान खेल विभाग के सुपुर्द किया जाए, ताकि कोई भी इंडस्ट्री इस मैदान में न आ पाए। युवाओं का कहना है कि खेल मैदान को औद्योगिक इकाई में तब्दील करने की कवायद चल रही है। 

  उन्होंने मांग की कि मैदान को युवाओं के लिए छोड़ दिया जाए, ताकि युवा इस मैदान में अपनी भर्ती की तैयारियां कर सकें। दीगर है कि इस क्षेत्र में यह एकमात्र ग्राउंड बचा है, जहां छात्र -छात्राएं अपनी भर्ती की तैयारियां करते हैं। अगर इस मैदान को भी इंडस्ट्री के हवाले कर दिया जाएगा तो सभी को बहुत समस्या आएगी। इसी समस्या को लेकर स्थानीय युवा व भाजपा के जिला सचिव एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर से मिले।

एसडीएम ने युवाओं की बात को गौर से सुनने के बाद आश्वासन दिया है कि ग्राउंड को युवाओं के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। इस दौरान युवा स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान गुरमुख सिंह समेत सभी सदस्य भी मौजूद रहे।

Filed Under: उद्योग, खेलकूद, युवा, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Solan news

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 22
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022