• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

अंतर्राष्ट्रीय 

NASA के पर्सिवियरेंस रोवर ने मंगल ग्रह से भेजा ऑडियो, लैंडिंग का वीडियो भी किया जारी 

February 24, 2021 by MBM News Network

वाशिंगटन, 24 फरवरी : अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने लाल ग्रह (मंगल) पर 18 फरवरी को की गई लैंडिंग के आखिरी मिनटों की एक वीडियो जारी की है। नासा ने मार्स 2020 पर्सिवियरेंस रोवर द्वारा लिए गए वीडियो के साथ ही एक ऑडियो भी जारी की है। एजेंसी ने मंगल ग्रह से अपना पहला ऑडियो जारी किया। यह ऑडियो नासा के मार्स 2020 पर्सिवियरेंस रोवर द्वारा लिया गया है और रोवर पर एक माइक्रोफोन ने हवाओं की आवाज भी रिकॉर्ड की है।NASA के पर्सिवियरेंस रोवर ने मंगल ग्रह से भेजा ऑडियो, लैंडिंग का वीडियो भी किया जारी 

इसके अलावा नासा ने लाल ग्रह (मंगल) पर रोवर्स की लैंडिंग का एक खास वीडियो भी जारी किया है। 60 सेकंड की रिकॉर्डिग में लगभग 10 सेकंड तक हवा की आवाज सुनी जा सकती है। इसके अलावा इसमें रोवर के कारण पैदा हुई आवाज भी सुनी जा सकती है। नासा का रोवर जेजेरो केट्रर में उतरा है, जहां पैराशूट खुलने से लेकर लैंडिंग तक के दृश्य वीडियो में देखे जा सकते हैं।

नासा के कार्यवाहक प्रशासक स्टीव जुर्सिस्क ने मंगल ग्रह पर उतरने को लेकर लोगों के बीच बने रहने वाले उत्साह को लेकर एक बयान में कहा, “जो लोग आश्चर्य करते हैं कि आप मंगल ग्रह पर कैसे उतरते हैं – या फिर यह इतना मुश्किल क्यों है – या ऐसा करना कितना कूल होगा – अब आपको आगे देखने की जरूरत नहीं है।”

अंतरिक्ष यान द्वारा लाल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल में 20,100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से प्रवेश करने के लगभग 230 सेकंड बाद मंगल ग्रह की लैंडिंग का दुनिया का सबसे अंतरंग दृश्य शुरू होता है।

नासा की ओर से जारी हाई डेफिनेशन वीडियो में पर्सिवियरेंस रोवर एक लाल और सफेद रंग के पैराशूट के सहारे सतह पर उतरते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में धूल के गुबार के बीच रोवर को सतह पर लैंड करते हुए देखा जा सकता है।

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय  Tagged With: International News in Hindi

चीन में मिले 63 करोड़ साल पहले के कवक बॉयोफॉसिल

February 23, 2021 by MBM News Network

बीजिंग, 23 फरवरी : चीनी विज्ञान अकादमी के नानचिंग भूविज्ञान और जीवाश्मिकी संस्थान से मिली खबर के अनुसार चीन और अमेरिका के शोधकर्ताओं ने हाल में चीन के क्वेचोउ प्रांत में 63 करोड़ साल पहले के कवक जैव-जीवाश्म का पता लगाया है। यह अब तक धरती पर पाये गये दुनिया के सबसे पुराने कवक बायोफॉसिल माने जा रहे हैं।चीन में मिले 63 करोड़ साल पहले के कवक बॉयोफॉसिल

इससे जाहिर है कि 60 करोड़ साल पहले मशरूम, खमीर और पेनिसिलियम आदि कवक समुद्र से धरती तक पहुंच चुके थे। इस शोध में शामिल चीनी विज्ञान अकादमी के नानचिंग भूविज्ञान और जीवाश्मिकी संस्थान के उप शोधकर्ता फांग ख ने कहा कि कवक बायोफॉसिल क्वेचोउ प्रांत की वंगआन काउंटी स्थित दो गुफाओं में पाये गये हैं। शोधकतार्ओं ने चट्टान के 20 नमूने जमा किए और हजार से अधिक कवक बायोफॉसिल का पता लगाया, जो बाल से भी पतले हैं।

बताया जाता है कि इससे पहले स्कॉटलैंड में इस तरह के बायोफॉसिल का पता लगाया गया था, जो आज से करीब 41 करोड़ साल पुराने हैं।

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय  Tagged With: National News In Hindi

नासा के रोवर ने मंगल की पहली रंगीन तस्वीर व एक सेल्फी भी भेजी

February 20, 2021 by MBM News Network

वॉशिंगटन, 20 फरवरी : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) के पर्सेविरेंस रोवर ने मंगल ग्रह की कुछ आश्चर्यजनक तस्वीरें भेजी हैं। इनमें लैंडिंग के दौरान एक हाई-रिजॉल्यूशन वाली रंगीन सेल्फी भी शामिल है। नासा का पर्सेविरेंस रोवर 18 फरवरी को मंगल की सतह पर उतरा था। यह रंगीन सेल्फी कई कैमरों द्वारा खींची गई वीडियो का हिस्सा है।नासा के रोवर ने मंगल की पहली रंगीन तस्वीर व एक सेल्फी भी भेजी

      अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह पर उतरने की एक ‘स्टॉप-मोशन फिल्म’ भेजा था, जबकि पर्सेविरेंस रोवर के कैमरों ने टचडाउन का वीडियो कैद किया। यह नया स्टिल इमेज उसी फुटेज से लिया गया है, जिसे अभी भी पृथ्वी पर भेजा जा रहा है। मंगल ग्रह के धरातल पर उतरने से ठीक पहले की तस्वीरों को भी रोवर ने कैमरों में कैद किया है। पर्सेविरेंस रोवर के अधिकांश कैमरे रंगीन तस्वीरें कैप्चर करते हैं, जबकि पहले के रोवर ब्लैक-ऐंड-व्हाइट में तस्वीरें लेते थे।

      बहरहाल, लैंडिंग के बाद दो हजार्ड कैमरों (हैजकैम्स) ने रोवर के आगे और पीछे के दृश्यों को कैप्चर किया। एक तस्वीर में रोवर का एक पहिया मंगल ग्रह की माटी पर साफ देखा जा सकता है। मंगल ग्रह पर पर्सेविरेंस रोवर के मिशन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य खगोल विज्ञान है, जिसमें प्राचीन सूक्ष्मजीव जीवन के संकेतों की खोज शामिल है।

      रोवर मंगल ग्रह की भूविज्ञान और अतीत की जलवायु को चिह्न्ति करेगा, लाल ग्रह पर मानव अन्वेषण का मार्ग प्रशस्त करेगा, और यह मंगल ग्रह से चट्टानों और रिगोलिथ (टूटी हुई चट्टान व धूल) को इकट्ठा करने वाला पहला मिशन होगा।

इसके बाद नासा के मिशन, ईएसए (यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी) के सहयोग से, इन नमूनों को मंगल की सतह से एकत्र करने और उन्हें गहन विश्लेषण के लिए पृथ्वी पर वापस लाने के लिए लाल ग्रह पर अंतरिक्ष यान भेजेंगे। आने वाले दिनों में इंजीनियर रोवर के सिस्टम डेटा को अपडेट करेंगे, इसके सॉफ्टवेयर को अपडेट करेंगे और इसके विभिन्न उपकरणों का परीक्षण करेंगे। अगले कुछ हफ्तों में पर्सेविरेंस रोवर अपनी रोबोटिक आर्म का परीक्षण करेगा और अपनी पहली (छोटी) ड्राइव लेगा।

यह कम से कम एक या दो महीने तक रहेगा जब तका कि पर्सेविरेंस रोवर को इनजेन्यूटी (मिनी हेलिकॉप्टर) को छोड़ने के लिए एक सपाट स्थान नहीं मिलेगा। इसके बाद वह अपने विज्ञान मिशन की शुरुआत करेगा और मंगल ग्रह के चट्टानों के नमूनों से पहली खोज प्रारंभ करेगा।

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय  Tagged With: International News in Hindi

ICC ने कोरोना के कारण तीन वर्ल्ड कप लीग 2 सीरीज किए स्थगित

February 13, 2021 by MBM News Network

दुबई, 13 फरवरी : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि मार्च और मई के बीच विश्व कप लीग 2 के तहत होने वाले तीन आगामी क्रिकेट सीरीज कोविड -19 के कारण स्थगित कर दी गई हैं। विश्व कप लीग 2, जो 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग का हिस्सा है, के छठी, सातवीं और आठवीं सीरीज के तहत 18 एकदिवसीय मैचों का आयोजन होना था।ICC ने कोरोना के कारण तीन वर्ल्ड कप लीग 2 सीरीज किए स्थगित

स्थगित सीरीज में टेबल-टॉपर्स ओमान शामिल था, जो 19 से 28 मार्च के बीच छह वनडे मैचों के लिए दूसरे स्थान काबिज अमेरिका और सातवें स्थान पर काबिज नेपाल की मेजबानी करने वाला था।

आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, यह स्थगन संबंधति देशों के बीच वर्तमान यात्रा प्रतिबंधों के कारण है”।

आईसीसी ने कहा कि अब वह मेजबान और भाग लेने वाले सदस्यों के साथ मिलकर एक उपयुक्त विंडो खोजने के लिए काम करेगा।

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय , खेलकूद Tagged With: International News in Hindi

ऑस्कर 2021 : लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म में शॉर्टलिस्ट हुई भारत की ‘बिट्टू’

February 11, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

लॉस एंजेलिस, 11 फरवरी : बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भारतीय फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ के जगह बनाने में नाकामयाब होने के बाद भी आशा की किरण बाकी है। भारत के पास अब भी 93वें अकादमी पुरस्कार में चमकने का एक मौका है क्योंकि लाइव एक्शन फिल्म कैटेगरी में भारत की फिल्म ‘बिट्टू’ शॉर्टलिस्ट हो गई है। करिश्मा देव दुबे की फिल्म ‘बिट्टू’ 10-फिल्मों की सूची का हिस्सा है। इस फिल्म को एकता कपूर, गुनीत मोंगा और ताहिरा कश्यप ने इंडियन वूमन राइजिंग इनीशियटिव के तहत प्रजेंट किया है।ऑस्कर 2021 : लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म में शॉर्टलिस्ट हुई भारत की 'बिट्टू'

अब, शॉर्ट फिल्म्स एंड फीचर एनिमेशन ब्रांच के सदस्य यह देखेंगे कि क्या फिल्म को नामांकन से हटाना चाहिए। यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है और स्कूल के 2 दोस्तों की कहानी बताती है। इस श्रेणी में शॉर्टलिस्ट हुईं अन्य फिल्मों में – दा यि, फीलिंग थ्रू, द ह्यूमन वॉयस, द किक्सल्ड क्वायर, द लेटर रूम, द प्रेजेंट, टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स और द वैन एंड व्हाइट आई।

इसे लेकर गुनीत ने लिखा, “93वें अकादमी पुरस्कारों के लिए बिट्ट शॉर्टलिस्ट हो गई है। फिल्म और अद्भुत टीम की बहुत आभारी हूं।” वहीं एकता ने लिखा, ” यह बहुत ही रोमांचक खबर है, हम महिलाओं के लिए जो इस पर काम कर रही हैं। पूरी टीम को बधाई।”

ताहिरा ने फिल्म को सपोर्ट करने का आग्रह करते हुए लिखा, “बिट्टू 93वें अकादमी पुरस्कारों के लिए टॉप 10 में आ गई है! इंडियन वूमन राइजिंग का यह पहला प्रोजेक्ट है और बहुत खास है।” ऑस्कर के लिए अंतिम नामांकन 15 मार्च को घोषित किए जाएंगे। वहीं प्राइज सेरेमनी 25 अप्रैल को होगी।

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय , फिल्मी दुनिया Tagged With: International News in Hindi

बड़ी खबर : भारतीय दवा निर्माता कंपनी अमेरिका में भरेगी 3 अरब का जुर्माना

February 10, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

न्यूयॉर्क, 10 फरवरी : कैंसर की दवाएं बनाने वाले एक भारतीय कंपनी ने स्वीकार किया है कि उसने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा पश्चिम बंगाल में उसके प्लांट का निरीक्षण करने से पहले रिकॉर्ड छिपाए थे और नष्ट किए थे। न्याय विभाग के अनुसार कंपनी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए 50 मिलियन डॉलर (3 अरब रुपये से ज्यादा) जुर्माना देने की हामी भर दी है।

विभाग ने कहा है कि कंपनी फ्रेजेनियस काबी अन्कोलॉजी लिमिटेड (एफकेओएल) ने मंगलवार को लास वेगस में संघीय अदालत में सार्वजनिक तौर पर ये बातें स्वीकार कीं। कंपनी ने माना कि वह यूस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के जांचकर्ताओं को कुछ रिकॉर्ड उपलब्ध कराने में नाकाम रही। उसने फेडरल फूड, ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन किया और वह अपने इन अपराधों के लिए 30 मिलियन डॉलर का आपराधिक जुर्माना और 20 मिलियन डॉलर का दंड भरेगी।बड़ी खबर : भारतीय दवा निर्माता कंपनी अमेरिका में भरेगी 3 अरब का जुर्माना

एक्टिंग असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल ब्रायन बॉयटन ने कहा, “एफकेओएल के आचरण ने रोगियों के जीवन को जोखिम में डाल दिया। निर्माण संबंधी रिकॉर्ड छिपाकर और हटाकर एफकेओएल ने एफडीए की रेगुलेटरी अथॉरिटी को दवाओं की शुद्धता और शक्ति सुनिश्चित करने से रोका।”

कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार 2013 में एफडीए के निरीक्षण से पहले कंपनी मैनेजमेंट ने पश्चिम बंगाल के कल्याणी में अपनी मैन्यूफेक्च रिंग फैसिलिटी के कर्मचारियों से कुछ रिकॉर्ड हटाने और कम्प्यूटर से कुछ रिकॉर्ड डिलीट करने के लिए कहा था। जिनसे यह खुलासा हो जाता कि एफकेओएल यूएस एफडीए के नियमों का उल्लंघन करके कुछ प्रतिबंधित ड्रग इंग्रेडिएंट्स बना रही थी। मैनेजमेंट के निर्देश पर कर्मचारियों ने परिसर के कंप्यूटर, हार्डकॉपी दस्तावेज और अन्य सामग्री को हटा दिया था।

इस मामले को लेकर एफडीए ने 4 दिसंबर, 2017 को चेतावनी पत्र भेजा था। एफकेओएल की वेबसाइट पर उपलब्ध कंपनी के इतिहास के अनुसार, इस कंपनी की शुरुआत डाबर फार्मा के एक हिस्से के रूप में शुरू हुई थी और 2008 में डाबर फार्मा समूह के प्रमोटर्स बर्मन परिवार ने डाबर फार्मा लिमिटेड की अपनी पूरी हिस्सेदारी जर्मन मल्टीनेशनल कंपनी फ्रजेनियस एसई एंड कंपनी के बिजनेस सेगमेंट फ्रेसेनियस काबी को दे दी थी।

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय  Tagged With: International News in Hindi

नेपाल के पर्वतारोहियों ने रचा इतिहास, सर्दियों में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 को किया फतह    

January 17, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

काठमांडू, 17 जनवरी : नेपाली पर्वतारोहियों ने सर्दियों के मौसम में पहली बार दुनिया के दूसरे सबसे ऊंचे पर्वत शिखर K2 पर पहुंचकर इतिहास रच दिया है। इस अभियान को अयोजित करने वाली कंपनी ने यह जानकारी दी। सेवन समिट ट्रेक्स कंपनी ने शनिवार शाम ट्वीट कर कहा, “हमने यह कर दिखाया, यकीन कीजिए हमने इसे किया – शिखर तक की यात्रा पहले कभी नहीं की गई। काराकोरम का ‘सेवेज माउंटेन’ को सबसे खतरनाक मौसम में सदिर्यो में फतह किया गया। नेपाली पर्वतारोही आखिरकार पर्वत शिखर K2 (छोगोरी 8,611 मी) पर स्थानीय समयानुसार, दोपहर 5 बजे पहुंचे।”नेपाल के पर्वतारोहियों ने रचा इतिहास, सर्दियों में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 को किया फतह    

समाचार एजेंसी सिन्हुआ से बात करते हुए, पाकिस्तान के अल्पाइन क्लब के सेकट्रेरी जनरल करार हैदरी ने कहा कि 10 सदस्यीय नेपाली टीम सर्दियों में 8,611 मीटर लंबी शिखर पर पहुंचने वाली पहली टीम है।

उन्होंने कहा कि पांच महिलाओं सहित कुल 48 पर्वतारोही 29 दिसंबर, 2020 को अभियान को अंजाम देने के लिए पहाड़ के बेस कैंप पर पहुंचे, जिनमें से पांच घायल हो गए और कई अन्य लोग चोटी पर बहुत खराब मौसम के कारण वापस लौट आए।

के2 चीन-पाकिस्तान सीमा पर उत्तरी पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र और चीन के शिंजियांग के टैक्सकोर्गन ताजिक ऑटोनोमस काउंटी में दफदर टाउनशिप के बीच स्थित है।

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय , नेशनल

फेसबुक ने रॉय ऑस्टिन को बनाया सिविल राइट्स का नया वाइस प्रेसिडेंट

January 13, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

सैन फ्रांसिस्को, 13 जनवरी : फेसबुक ने कंपनी के नए सिविल राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना के लिए सुप्रसिद्ध नागरिक अधिकार अटॉर्नी व वकील रॉय एल. ऑस्टिन को वाइस प्रेसिडेंट (वीपी) नियुक्त किया है। कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, “ऑस्टिन 19 जनवरी से सिविल राइट्स के वीपी और डिप्टी जनरल काउंसल की जिम्मेदारियां निभाएंगे और वह वॉशिंगटन में रहकर अपना पद संभालेंगे।” फेसबुक में शामिल होने से पहले ऑस्टिन लॉ फर्म हैरिस, विल्टशायर एंड गैनिस एलएलपी में कार्यरत थे, जहां वह वह आपराधिक रक्षा और नागरिक अधिकार कानून के विशेषज्ञ थेफेसबुक ने रॉय ऑस्टिन को बनाया सिविल राइट्स का नया वाइस प्रेसिडेंट

ऑस्टिन कहते हैं, “प्रौद्योगिकी की भूमिका हमारी जिंदगी में अहम है और यह जरूरी है कि इसका इस्तेमाल पहले हुए भेदभाव और घृणा से उबरने में किया जाए, जिसका सामना कई कमजोर वर्गों ने किया है, न कि इसे बढ़ाने में इसका उपयोग हो। मैं एक ऐसी कंपनी में शामिल होने के मौके को नहीं ठुकरा सका, जिनके उत्पादों का इस्तेमाल कई लोगों के द्वारा किया जाता है और जिसका प्रभाव अरबों लोगों के के नागरिक अधिकार और स्वतंत्रता पर है, जो बेहतर ढंग से उन्हें आगे बढ़ने में मददगार है।”

ऑस्टिन के पास नागरिक अधिकारों के वकील और अधिवक्ता के रूप में काम करने का 25 साल का अनुभव है। उन्होंने अमेरिकी न्याय विभाग के नागरिक अधिकार प्रभाग में आपराधिक अनुभाग के साथ एक अॉनर्स ट्रायल अटॉर्नी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय  Tagged With: International News in Hindi

आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज कोलिन मैक्डोनाल्ड का 92 साल की उम्र में निधन

January 11, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

मेलबर्न, 11 जनवरी : आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज कोलिन मैक्डोनाल्ड का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। आस्ट्रेलिया के 191वें टेस्ट क्रिकेटर मैक्डोनाल्ड ने देश के लिए 47 टेस्ट मैच खेले थे। वह आस्ट्रेलिया के महान सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते थे। मैक्डोनाल्ड ने अपना टेस्ट पदार्पण रिची बेन्यो और जॉर्ज थॉमस के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 152 में गाबा में किया था। उन्होंने 39.32 की औसत से 3,107 टेस्ट रन बनाए जिसमें पांच शतक शामिल रहे। आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज कोलिन मैक्डोनाल्ड का 92 साल की उम्र में निधन

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) चेयरमैन इर्ल एडिंग्स ने एक बयान में कहा, “कोलिन हमेशा विक्टोरिया और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी के तौर पर गिने जाएंगे। वह तेज गेंदबाज़ों के खिलाफ निडर थे और स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते थे। उन्होंने आस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड, कैरिबियन, दक्षिण अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान के दौरों पर भी शानदार बल्लेबाजी की थी।”

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय , खेलकूद Tagged With: International News in Hindi

कैपिटल में हंगामे के बाद ट्विटर, फेसबुक ने अस्थायी तौर पर ब्लॉक किया ट्रंप का अकाउंट

January 7, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

वाशिंगटन, 7 जनवरी : सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर और फेसबुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर उन्हें पोस्ट करने से रोक दिया है। यह कदम ट्रंप के समर्थकों द्वारा वाशिंगटन डीसी में कैपिटल भलन पर हिंसक हमला करने के बाद उठाया गया है। बुधवार को एक वीडियो में ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित कर 3 नवंबर 2020 के चुनाव में हुई धांधली का निराधार आरोप दोहराया, जिसने उनके समर्थकों को कैपिटल जाने के लिए मजबूर किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की देर रात एक बयान में ट्विटर ने कहा कि ट्रंप के निजी ट्विटर अकाउंट को 12 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा क्योंकि उन्होंने प्लेटफॉर्म की हिंसक धमकियां देने संबंधी नीतियों का उल्लंघन किया था। यदि वह आगे भी ऐसा करते हैं तो उनका अकाउंट स्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा। ट्विटर सेफ्टी ने एक बयान में कहा, “हमारी सिविक इंटिग्रिटी या हिंसक धमकियों को लेकर बनाई गई नीतियों समेत ट्विटर के नियमों का भविष्य में होने वाले उल्लंघनों को देखते हुए एट द रेट रियल डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा।”कैपिटल में हंगामे के बाद ट्विटर, फेसबुक ने अस्थायी तौर पर ब्लॉक किया ट्रंप का अकाउंट

फेसबुक ने पहले तो वीडियो को नहीं हटाया था और इसके बजाय उस पर लेबल लगा दिया था। द हिल समाचार वेबसाइट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि पोस्ट को हटाए जाने से पहले के 30 मिनट में 49 हजार बार शेयर कर लिया गया था। फेसबुक में इंटीग्रिटी के वाइस प्रेसिडेंट ने एक बयान में कहा, “यह एक आपातकालीन स्थिति है और हम राष्ट्रपति ट्रंप के वीडियो को हटाने जैसे उचित उपाय कर रहे हैं। हमने वीडियो हटा दिए हैं क्योंकि हमारा मानना है कि यह हिंसा के जोखिम को कम करता है।” इतना ही नहीं गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने भी वीडियो को हटा दिया है। उसने कहा है कि इसने प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन किया है। यूट्यूब के प्रवक्ता एलेक्स जोसेफ ने कहा है, “हम आने वाले घंटों में भी सतर्क रहेंगे।”

बता दें कि बुधवार को कैपिटल के अंदर हुई गोलीबारी में महिला की उस वक्त मौत हो गई जब बड़ी संख्या में ट्रंप के समर्थकों ने बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया था और कांग्रेस के लोकतांत्रिक कामकाज को रोकने के लिए हिंसक प्रदर्शन किया। उस समय यहां सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति के पद पर कमला हैरिस के चुने जाने की पुष्टि की प्रक्रिया कर रहे थे।

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय  Tagged With: International News in Hindi

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Go to page 4
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

National

सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं कर सकेंगे मनमानी, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं कर सकेंगे मनमानी, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

नई दिल्ली, 25 फरवरी : केंद्र सरकार ने फेसबुक, ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के यूजर्स की शिकायतों के मद्देनजर नई गाइडलाइंस जारी की है। सरकार ने आईटी रूल्स, 2021 को अधिसूचित किया है। अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म को यूजर्स की शिकायतों की सुनवाई के लिए ग्रीवांस रीड्रेसेल मैकेनिज्म बनाना होगा।         […]

शिमला : पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में गलत सवाल का कृपांक अंक

दिल्ली में कक्षा 3 से 8 तक पढ़ने वाले छात्रों की नहीं होगी परीक्षाएं

नई दिल्ली, 25 फरवरी : दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में कक्षा 3 से 8 तक पढ़ने वाले छात्रों को वार्षिक परीक्षाएं नहीं देनी होगी। दिल्ली सरकार ने यह फैसला दिल्ली के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए किया है। सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त […]

More Posts from this Category

Recent Posts

  • रामपुर : महात्मा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर…
  • उम्मीदवारों के जनाधार के लिए सर्वे करवाएगी कांग्रेस पार्टी…बोले पूर्व मंत्री जीएस बाली
  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं कर सकेंगे मनमानी, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस
  • हमीरपुर : ग्वाल पत्थर में मिले शव की हुई शनाख्त, 29 जनवरी से लापता था वृद्ध 
  • नाहन : प्लीज, लौटा दो मेरा पर्स, चौगान के पास हुआ है गुम…

Recent Comments

  • Ashwani Thakur on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • हितेन on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Satish on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Radhika David Gr. on नाहन : जब बाबा बनवारी दास ने तपोस्थली को राजा को दिया था सौंप, 400 वर्ष का हुआ शहर
  • Panku thakur on आधी रात को यूको बैंक संगड़ाह में सेंधमारी की कोशिश, लोगों की सूझबूझ से दो काबू 

अभिलेखागार

Copyright © 2021