• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

MBM News Network

आंदोलन के लिए मजबूर जेबीटी शिक्षक

May 2, 2012 by MBM News Network

राकेश कुमार / सोलन: लम्बे समय से अपनी नियुक्तियों का इंतजार कर रहे जेबीटी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षिकों को अब क्रमिक अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है । प्रदेश के अंदर 2008-10 में लगभग 23 सौ सरकारी व गैर सरकारी जेबीटी प्रशिक्षित प्राप्त करने वाले प्रशिक्षिको को अब दर-दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर है । प्रशिक्षित जेबीटी अपनी नियुक्ति को लेकर पिछले डेढ वर्ष से लगातार सरकार से संपर्क साधते रहें है । लेकिन लगता है कि सरकार जेबीटी की बहुप्रशिक्षित मांग पर गंभीर नहीं है । जिला सोलन के चिल्ड्रन पार्क स्थित सोलन जिले के जेबीटी प्रशिक्षितों ने क्रमिक अनशन पर बैठ कर सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन शुरू कर दिया है । क्रमिक अनशन पर बैठे जेबीटी प्रशिक्षितों का कहना है कि जेबीटी के प्रदेशाधिकारी लगातार सरकार के संपर्क में है,लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया है । इसी को देखते हुए जेबीटी प्राप्त प्रशिक्षिकों ने सरकार के नकारात्मक रवैये पर संघर्ष का रास्ता अपना लिया है । अब जेबीटी प्रशिक्षण प्राप्त चुके प्रक्षिशित ने तब तक संघर्षरत रहने का निर्णय लिया है जब तक की प्राथमिक स्कूलों में उनकी तैनाती नहीं हो जाती है । इस बारे में 2008-10 बैच के जेबीटी प्रशिक्षितों का कहना है कि वह डेढ वर्ष पूर्व जेबीटी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है,लेकिन सरकार कि ओर से अभी तक कोई भी नियुक्तियां प्रदान नहीं की गई है । इसके साथ इनका कहना है कि इनके उपर टेट यानि अध्यापक पात्रता परिक्षा देने का दबाव बनाया जा रहा र्है जो कि सरासर गलत है, क्योंकि प्रदेश में टेट 5 मार्च 2011 को लागू हुआ है और वह 2010 में जेबीटी परिक्षा से पास आउट हो चुके है वहीं इन्होने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के अन्दर दोहरी राजनीति कर रही है एक तरफ भाषा अध्यापकों को बिना टैट के नियुक्तियां दी जा रही है वहीं जेबीटी प्रशिक्षितों को नजर अंदाज करके बेरोजगार बन कर रहना पड़ रहा है ।

Filed Under: मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश

स्वास्थय मंत्री सिरमौर दौरे पर

May 2, 2012 by MBM News Network

नाहन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ0 राजीव बिन्दल 3 मई को ज़िला के प्रवास पर आ रहे हैं अपने प्रवास के दौरान डॉ0 बिन्दल प्रातः 10ः00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन में बीआरजीएफ के अंतर्गत निर्मित अतिरिक्त कमरे का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12ः00 बजे स्वास्थ्य मंत्री कफोटा में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्मित भवन तथा 2ः30 बजे शिलाई में दस बिस्तर वाले अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। इस दौरे के दौरान मुख्य संसदीय सचिव चौधरी सुखराम उनके साथ होंगे।

Filed Under: प्रेस विज्ञप्तियां, मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश

बीपीएल परिवारों पर 47,10,750 रूपये खर्च: गांधी

May 2, 2012 by MBM News Network

नाहन: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मार्च तथा अप्रैल माह में 1,952 बीपीएल परिवारों के स्मार्ट कार्ड धारकों के उपचार पर 47,10,750 रूपये खर्च किये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुरेन्द्र गांधी ने बताया कि इन कार्ड धारकों में 879 पुरूष तथा 1,073 महिलाएं हैं। उन्होंनेे बीपीएल स्मार्ट कार्ड धारकों से अपील की है कि वह इस योजना का लाभ उठाने के लिए चिकित्सालय आते समय अपना कार्ड अवश्य लाएं।

Filed Under: प्रेस विज्ञप्तियां, मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश

सोलन में शरारती तत्व हावी

May 2, 2012 by MBM News Network

ब्यूरो/ सोलन: सोलन में उपद्रवियों द्वारा गाडियों को जलाने का क्रम जारी है। एक के बाद एक इसी तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके कुछ सिरफिरे गाडियों को आग की बलि चढा चुके है। यह शहर में पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इसी स्थान पर 5 बाईकों को जलाया गया था और इसके अलावा पुलिस चौकी के सामने एक तिपहिया वाहन और सपरून के समीप ही कई कारों को जलाया जा चुका है। स्नाकतोतर विद्यालय सोलन के समीन आज फिर जलाई गई इन तीन बाइको ने अपने साथ खडी एक कार को भी अपने चपेट में ले लिया। अगर रात को गश्त कर रहे होमगार्ड के जवान ने आग की लपटों को ना देखते तो शायद और भी बडी अप्रिय घटना घट सकती थी वहीं विद्यालय से करीब 50 मीटर की दूरी पर भी इन शरारती तत्वों ने एक और बाइक भी आग के हवाले कर दी जिसे वहां पर रह रहे स्थानीय लोगों ने बुझाया । वहीं संजीव कुमार जिनकी बाइक जली है ने कहा कि रात के करीब 12 बजे उनके घर के पास से 3-4 युवक हुडदंग मचाते हुए गए तो उन्होनें सोचा कि वो शराब के नशे में होगें लेकिन बाद में पता चला कि शायद उन्होनें ही इस घटना को अंजाम दिया होगा। स्नातकोतर विद्यालय के समीप रहने वाले अनिल बतरा ने बताया कि इससे पहले भी इसी स्थान पर इस तरह का हादसा हो चुका है और पुलिस को चाहिए कि रात के समय पर गश्त को बढाया जाए। 

Filed Under: दुर्घटनाएं, मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश

नम आंखो से शहीद को विदाई

May 2, 2012 by MBM News Network

राजेश कुमार/ पांवटा: सोमवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाडा क्षेत्र में शहीद हुए माजरा निवासी राजेश कुमार वर्मा को आज अंतिम विदाई देने सेना के जवानों की टुकडी उनके पैतृक गांव माजरा पहुंची। सेना के एक अभियान में शहीद नायक राजेश कुमार वर्मा के पार्थिव शरीर को आज सुबह उनके पैतृक गांव माजरा लाया गया। तीन दर्जन से भी अधिक सेना के जवान इस दोरान शहीद नायक राजेश कुमार वर्मा के पार्थिव शरीर को लेकर यहां पहुंचे। राजकीय सम्मान के साथ शहीद राजेश वर्मा का अंतिम संस्कार किया गया । प्रशासन की ओर से एसडीएम विजय कुमार व डीएसपी पांवटा एन एस नेगी ने भी शहीद राजेश वर्मा को श्रंद्धाजंलि दी। अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्र से हजारों लोग चिता स्थल तक पहुंचे। इस दौरान शहीद राजेश वर्मा के परिवार जनों, मित्रों, रिश्तेदारों ने नम आंखो के साथ उन्हें विदाई दी। शहीद राजेश वर्मा को उनकेे पांच वर्षीय पुत्र लक्ष्य ने चिता को मुखाग्नि दी। शहीद राजेश वर्मा का श्रद्धांजलि चिता स्थल उनके घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर बनाया गया जहां बाद में शहीद स्मारक का निर्माण किया जाना है। 

Filed Under: मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश

सडकों पर उतरे पैंशनर

May 2, 2012 by MBM News Network

सतीश शर्मा/ नाहन: अपनी मांगो को लेकर एचआरटीसी व विद्युत विभाग के पैशनरों ने आज संयुक्त रूप से हिमाचल पैशनर कल्याण संघ के तले नाहन में एक रोष रैली निकाली जिसमें सिरमौर जिला के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के भी पैशनरों ने हिस्सा लिया। नाहन बस स्टैंड से जिला उपायुक्त कार्यालय तक पैशनरों ने रैली निकाली इस दौरान इन्होनें एचआरटीसी प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पैशनरों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री धूमल को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रदेश कल्याण संघ प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने बताया कि 2006 से एचआरटीसी के कर्मियों का एरियर पडा है जिसे देने में सरकार कोई रूचि नहीं ले रही है साथ ही उन्होने कहा कि कर्मियों के मेडिकल बिल भी लम्बे अरसे से लम्बित पडे है। जानकारी के मुताबिक अकेले नाहन डिपू में एचआरटीसी पैशनरों के करोडों रूप्ये के बिल लम्बित पडे हुए है जिसे लेकर पैशनर खासे नाराज है। पैशनरों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पंजाब सरकार की तर्ज पर हिमाचल के तमाम पैशनरों को वित्तीय लाभ दिए जाए। उन्होने कहा कि एचआरटीसी व विद्युत विभाग दोनों ही कमाउपुत महकमें है अगर फिर भी यह घाटे में है तो इसमें साफ तौर पर प्रबंधन की कमी है। उन्होनें कहा कि पैंशनर अपने पहले चरण में पूरे प्रदेश भर में धरने दे रही है अगर इसके बावजूद भी सरकार ना जागी तो मजबूरन पैंशनरों को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पडेगा। 

Filed Under: मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश

CM releases Books

May 1, 2012 by MBM News Network

Prof. Prem Kumar Dhumal, Chief Minister, released two books titled ‘Pandrahbeesh Ke Janglon Se’ and ‘Barah Saakshatkar’ authored by noted writer Shri Rajender Rajan, here today. ‘Pandrahbeesh Ke Janglon Se’ is a collection of memoirs of the author about the remote area of Pandra Beesh in district Shimla, presenting a vivid, interesting and informative description about the rural ambience, dense and deep forests in the area apart from rich cultural, social, life style and ethos of people in the area. It also includes other memoirs on R.K.Studio of Mumbai, Dharamshala town, Kallowani Mohalla of Upendra Nath Ashk, Capt. Ram Singh Thakur, Yashpal Ka Gaon, Sudershan Faakir and Film and Television Institute of India, Pune. The other book ‘Barah Saakshtkar’ contains interviews of Mahasweta Devi, Indira Goswami, Amrita Pritam, Gobind Mishra, Chitra Mudgal, Narendra Mohan, Himanshu Joshi, Keshav, Vibhutinarayan Rai etc. besides noted Pahari miniature painter O.P.Tak.  Chief Minister congratulated Shri Rajender Rajen for bringing two important publications which would provide a peep into the life of people in Pandrah Beesh area of district Shimla and noted personalities in different fields. He appreciated the efforts of the author for compilation of the data and giving it shape of a book. He said that readers would be able to know about the remote area of district Shimla besides understanding the personalities of the dignitaries interviewed by the author. Renowned litterateurs of the town Shri Keshav, Shri Sudarshan Vashisht, Shri S.R. Harnote were prominent among others present on the occasion.

Filed Under: मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश

SLSWC &MA clears three more proposals

May 1, 2012 by MBM News Network

The State Level Single Window Clearance and Monitoring Authority (SLSWC&MA) which met here yesterday under the Chairmanship of Prof. Prem Kumar Dhumal, Chief Minister, granted permission to three new industrial proposals, entailing an investment of Rs. 214.55 crore and generating employment potential to 887 persons, and included new proposal of Green Valley Corn Kraft India Private Limited for setting up of manufacturing project of Starch and Liquid Glucose with two expansion proposals of Havells India Limited and Ambuja Cements Limited. Chief Minister directed the authorities to ensure that close scrutiny of the investment proposals be carried out before presenting the same for approval of the Authority. He said that efforts needed to be made to motivate new investors to set up their units out of the congested industrial areas. He said that with the establishment of their units in other areas all basic infrastructural facilities would be available to them as per need basis. He said that land and water were two most essential ingredients for any manufacturing company and local authorities needed to ensure that need based provision was made to them so that there was no over exploitation of such commodities. He said that the provisions of the State Industrial Policy needed to be implemented in letter and spirit besides extending all possible help to investors in eco-friendly environment of the State.  Prof. Dhumal said that the State had been selective in granting approval to the industrial proposals and was preferring eco-friendly, employment generating and local raw material based establishments. He said that environment of the State had to be protected by the units by incorporating pollution control devices into their plant machinery and equipments. He said that the State was discouraging polluting, high power consuming and low employment generating industries. He said that the State had been providing uninterrupted power supply at affordable costs to the industrial sector. He said that 70 percent employment to local youth was mandatory and had to be followed in letter and spirit by every entrepreneurs and establishments coming up in the State. The Monitoring Authority lauded the contribution of outgoing Chief Secretary, Ms. Harinder Hira, especially in industrial development.  Kishan Kapoor, Industries Minister, said that he had personally been motivating the prospective entrepreneurs to opt for establishment of their manufacturing units to other parts of the State. Shri J.S.Rana, Commissioner Industries, welcomed the Chief Minister and conducted proceedings of the Meeting.  ri S.Roy, Additional Chief Secretary, Dr. Deepak Sanan, Principal Secretary (Revenue) Smt. Bharti Sihag, Principal Secretary Industries, Dr. Shrikant Baldi, Principal Secretary, Finance, Smt. Manisha Nanda, Principal Secretary Tourism, Shri P.C.Dhiman, Principal Secretary, Home, Shri Sanjay Sood, Member Secretary, HP State Pollution Control Board, Shri R.K.Sharma, Engineer-in-Chief, IPH and other senior officers attended the meeting.

Filed Under: मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश

सिरमौर के एक और बहादुर सिपाही ने दी शहादत

April 30, 2012 by MBM News Network

नाहन: आंतकवादियों से मुठभेड में बहादुरी की मिसाल कायम कर सिरमौर जिला के माजरा निवासी नायक राकेश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के डोडा किश्तवाड में अपनी शहादत दी है। जानकारी के मुताबिक शहीद पहले भी अपनी बहादुरी की कई मिसालें पेश कर चुका था इसलिए शहीद राकेश कुमार को शौर्य चक्र भी प्रदान किया गया था। जानकारी के मुताबिक शहीद राकेश कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर बाद उनके पैतृक गांव पहुचेगा जहां उनकी पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतेिष्यट की जाएगी। बहादुर सिपाही की शहादत पर माजरा का समूचा क्षेत्र गमगीन हो उठा है।

Filed Under: मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश

दोबारा बने पदम चौहान सिरमौर के डीसी

April 30, 2012 by MBM News Network

नाहन: सोमवार को उपायुक्त सिरमौर पदम सिंह चौहान ने पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व पदम सिंह चौहान हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम सीमित के प्रबन्धक निदेशक के पद पर तैनात थे। चौहान जुलाई, 2009 से जनवरी, 2011 तक उपायुक्त सिरमौर के पद पर कार्य कर चुके हैं। 

Filed Under: मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश

  • « Go to Previous Page
  • Go to page 1
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 6127
  • Go to page 6128
  • Go to page 6129
  • Go to page 6130
  • Go to page 6131
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 6146
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022