• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

MBM News Network

बरसात में Buses को लेकर HRTC की एडवाइजरी, चालकों-परिचालकों को सख्त हिदायत

July 4, 2022 by MBM News Network

शिमला, 04 जुलाई : कुल्लू में निजी बस हादसे के बाद और मानसून के चलते एचआरटीसी प्रबंधन ने निगम के सभी चालक परिचालकों बारिश के दौरान बसें चलाने के लिए सख्त हिदायतें जारी की है। निगम प्रबंधन ने चालक परिचालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है।

File Photo

एचआरटीसी डीडीएम ट्रैफिक मुख्यालय देवासेन नेगी ने बताया कि चालकों व परिचालकों को हर साल बरसात के दौरान एडवाइजरी की जाती है। इस बार भी बरसात के शुरू होने पर चालक परिचालकों एडवाइजरी जारी की है। वहीं, निर्देश दिए गए हैं कि बसों को पूरी तरह सुरक्षित व चैक करवा कर ही रूटों पर ले जाएं ताकि सफर में बारिश के दौरान कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अड्डा इंचार्ज को निर्देशों के सख्ती से पालन करवाने जाने के भी निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने चालक परिचालकों को निर्देश दिए कि बस चलाते समय में किसी प्रकार को जोखिम न लें और बसों को पार्क करने से पहले और सवारियां उतारने से पहले सही जगह का चयन करें। सडक के किनारे कच्ची जगह पर न सावारियों को उतारें और न ऐसी जगह पर बसें पार्क करें।

एडवाइजरी में यह जारी किए निर्देश : –
-बसों को पास देते हुए सुरक्षित स्थान का करें चयन
-कच्ची जगहों पर न ले जाएं बसें
-छोटे छोटे नालों के स्लीपों के पास से बसों का संचालन स्थिति के अनुसार करें।
-सुरक्षा की दृष्टि से बस को आगे जाने की स्थिति में न हो जबरदस्ती 
-यदि यात्री बस को आगे ले जाने के लिए बाध्य करता है तो वहीं तक संचालन करें जहां तक बस जा सकती है।
-चालक यह सुनिश्चित करें कि  विंड स्क्रीन व वाईपर सही हों।
-धुंध के दौरान सही लाइट का प्रयोग करें।
– खराब मौसम में गाड़ी की रफ्तार कम रखें।
-बसों को सुरिक्षित स्थानों पर पार्क करें, बसें खड़ी करने पर गुटका जरूर लगाएं।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

#हिमाचल : बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 634 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

July 4, 2022 by MBM News Network

शिमला, 04 जुलाई : हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। हिमाचल सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (634) पदों को भरने के लिए ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2022 को निर्धारित की गई है।

एसोसिएशन के निदेशक (एचआर) अश्वनी कुमार ने  बताया कि ब्रांच सेल्स ऑफिसर (18), बैंक कैश हैंडलिंग एग्जीक्यूटिव (19), एडमिनिस्ट्रेशन एग्जीक्यूटिव (20) , कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव (15), बैंक कैश कस्टोडियन (17), बैक एंड एग्जीक्यूटिव (12), रिलेशनशिप मैनेजर (50), सुरक्षा गार्ड (59), डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर (17), फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव (73),अकाउंटेंट फीमेल (22), वेल्डर (29), फिटर (32), टर्नर (39),इलेक्ट्रिशियन (35),  कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव (20), बैंक लोनिंग एजेंट (19), ऑफिस क्लर्क (18), कार्यालय सहायक (22), स्टाफ नर्स एएनएम,जीएनएम (26), सिक्योरिटी सुपरवाइजर (16), एरिया मैनेजर (13) , बैंक एमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव (16), ड्राइवर (10), पीएन कम हेल्पर (17) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। 

उन्होंने बताया कि पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक निश्चित की गई है। इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एसोसिएशन के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर बायोडाटा साधारण फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, पैन कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र ,एवं शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की पीडीएफ (PDF) बनाकर निर्धारित तिथि 12 जुलाई 2022 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं। 

  एसोसिएशन द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया छंटनी परीक्षा (140) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूड, गणित, सामान्य अंग्रेजी व हिंदी , समाजशास्त्र विषय से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 30 जुलाई 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ली जाएगी।

उम्मीदवार पदनाम एवं शैक्षणिक योग्यता की महत्वपूर्ण जानकारी एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in  पर देख सकते हैं। एसोसिएशन द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम 28 अगस्त 2022 को घोषित किया जाएगा। 

लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के वर्गों की कैटेगरी जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी, फ्रीडम फाइटर, एपीएल, बीपीएल, फिजिकली डिसेबिलिटी, स्वतंत्रता सेनानी को (1770) रुपए शुल्क जमा करना होगा, ये नॉन रिफंडेबल रहेगा। ये पद (2) वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा।

असफल उम्मीदवारों को भी एसोसिएशन द्वारा (F.S.E) के पद पर तैनात किया जाएगा। एसोसिएशन द्वारा चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रेड-पे 10,500/- से लेकर 32,810/- तक सीटीसी  ग्रेड-पे दिया जाएगा। 

इसके अलावा प्रोविडेंट फंड,जनरल प्रोविडेंट फंड, मेडिकल इंश्योरेंस, ओवरटाइम, प्रमोशन, इंसेंटिव, बोनस की सुविधा भी मिलेगी। पद (एमएनसी) मल्टीनेशनल कंपनियों, हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडस बैंक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस बीपीओ कॉल सेंटर, चेकमेट, एचडीबी फाइनेंस, सतलुज मोटर्स, सिग्मा,गोदरेज, कैडबरी ,डावर इंडिया, मणिपुर फाइनेंस, एलआईसी कॉरपोरेशन, सेक्टरों में भरे जाएंगे।  

जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907292034 एवं प्लेसमेंट अधिकारियों (एचआर) के मोबाइल नंबर 94181-39918, 62305-90985 ,94184-17434 पर  भी संपर्क किया जा सकता हैं। 

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

29 अगस्त से 8 सितंबर तक सुजानपुर टीहरा में होगी अग्निपथ की सेना भर्ती

July 4, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 04 जुलाई : जनपद के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती 29 अगस्त से 8 सितंबर तक सुजानपुर टीहरा, जिला हमीरपुर में आयोजित होगी। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने दी। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती में भाग लेने के इच्छुक अभ्यार्थी भारतीय थल सेना की वेबसाइट पर 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।        

उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत सभी आर्म्स के लिए अग्निवीर (सामान्य डयूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवीर ट्रेडस् मैन 10वीं पास व अग्निवीर टेड्रसमैन 8वीं पास के लिए सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 अक्तूबर, 2022 को साढे 17 वर्ष से 23 वर्ष तक होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को अग्निवीर सेना भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड 11 अगस्त से 21 अगस्त तक पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से जारी किए जाएंगे।

अग्निवीर सेना भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थी को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य होगा। इसके अलावा स्टेट ओपन स्कूल से उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के पास स्कूल के प्रधानाचार्य और बीईओ/डीईओ से प्रति हस्ताक्षरित स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र या स्थानांतरण प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

  उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मैट्रिक प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ, साईन व बोनाफाईड जैसे दस्तावेज होना अनिवार्य रहेगा।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

शिमला : बारिश में भी प्यासे ट्रहाई के ग्रामीण, गंदा पानी पीने को मजबूर… विभाग सो रहा कुम्भकर्णी नींद 

July 4, 2022 by MBM News Network

शिमला, 04 जुलाई : बरसात के मौसम में भी पीरन पंचायत में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है और विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। लोग अपने स्तर पर पीने के पानी का प्रबंध करने को मजबूर हो रहे हैं। बता दें कि करीब तीन वर्ष पहले पानी की समस्या को लेकर ट्रहाई गांव के लोगों को जल शक्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने को मजबूर होना पड़ा था। 

Demo Pic

जिला भाजपा सदस्य एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक प्रीतम सिंह ठाकुर, मनोहर सिंह ठाकुर, राजेश ठाकुर, संदीप ब्रागटा, रामसरन ठाकुर, प्रदीप ब्रागटा रोशन लाल सहित अनेक लोगों का कहना है कि बीते एक सप्ताह से जलापूर्ति न होने के कारण गांव की पांच सौ की आबादी परेशानी से जूझ रही है। प्रतिदिन एसडीओ व जेई को दूरभाष पर पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाया जाता है। परंतु विभाग के अधिकारी लोगों की बात सुनने को राजी नहीं है। 

लोगों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते विभाग के अधिकारी अपने फील्ड स्टाफ से काम नहीं ले पा रहे है जिसके चलते यह समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होने कहा कि गर्मी के मौसम में विभाग मगलेड खडड के सूखने का बहाना किया जाता है व बरसात में मटमैला पानी की बात की जाती है।

प्रीतम ठाकुर का कहना है कि बरसात के मौसम में विभाग द्वारा किसी भी पेयजल योजना में ब्लीचिंग पाउडर नहीं डाला जा रहा है और न ही पेयजल स्त्रोत की सफाई की जाती है। यही नहीं मगलेड खडड उठाऊ पेयजल योजना में विभाग द्वारा कोई भी फिल्टर नहीं लगाए गए है और लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है।

ट्रहाई गांव के लोगों ने विभाग को यह भी चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने भज्जीनानला सिंचाई योजना को पीने के पानी में बदलने की कोशिश की गई तो लोगों को आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। लोग अदालत का दरवाजा खटखटाने से भी गुरेज नहीं करेगें।

उन्होंने मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री से आग्रह किया है कि ट्रहाई गांव की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान किया जाए ताकि लोगों का स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके। अधिशासी अभियंता जेएसवी शिमला बसंत राठौर ने कहा कि अधीनस्थ अधिकारियों को इस समस्या को शीघ्र हल करने हेतू आदेश दिए गए है।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

शिमला : पंचायत वेटरनरी सहायकों का पशुपालन निदेशालय के बाहर धरना-प्रदर्शन

July 4, 2022 by MBM News Network

शिमला, 04 जुलाई : हिमाचल प्रदेश पंचायत वेटरनरी सहायकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश के सभी जिलों से शिमला पशुपालन निदेशालय पहुंचे। सैकड़ों वेटनरी सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यालय के बाहर धरना- प्रदर्शन किया व सरकार से अनुबंध पूरा कर चुके वेटनरी सहायकों को एकमुश्त नियमित करने की मांग की।

प्रदेश पंचायत वेटरनरी सहायक संघ के अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने बताया कि वेटरनरी सहायक लंबे अरसे से सरकार के साथ पत्राचार के माध्यम से नियमित करने की मांग को उठा रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं हो रही है। जिस वजह से आज मजबूर होकर पशुपालन निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया है। 

दो वर्ष से अधिक अनुबंध पूरा होने के बावजूद भी सरकार वेटनरी सहायकों को नियमित नहीं कर रही है। जिस वजह से परिवार का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है। प्रदेश में लगभग 350 वेटनरी सहायकों को इसका सीधा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भंगायणी माता मंदिर हरिपुरधार में की पूजा अर्चना  

July 4, 2022 by MBM News Network

नाहन, 04 जुलाई :  ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर सोमवार को जिला सिरमौर के प्रसिद्ध भंगायणी माता मंदिर हरिपुरधार पहुंचे।

उन्होंने भंगायणी माता मंदिर हरिपुरधार में माथा टेका और विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। वीरेंद्र कवर सोमवार को जिला सिरमौर के एक दिवसीय दौरे पर हैं।

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

#HP : 8 माह से अधर में लटके शास्त्री पोस्ट कोड-813 के अभ्यर्थी, नहीं मिल रही नियुक्तियां…

July 4, 2022 by MBM News Network

शिमला, 04 जुलाई : प्रशिक्षण प्राप्त करने के बावजूद भी शास्त्रियों को नियुक्तियां नहीं दी जा रही हैं। इससे चयनित अभ्यार्थियों में रोष है। शास्त्री पोस्ट कोड – 813 के चयनित अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से इसी महीने नियुक्ति देने की गुहार लगाई है, तथा चेतावनी दी कि जल्द से जल्द स्कूलों में नियुक्तियां नहीं की गई, तो वे सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। इसमें चयनित अभ्यर्थी को पिछले आठ महीने से नियुक्तियां नहीं मिल पा रही है। 

शिमला में पत्रकार वार्ता कर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बताया कि 1182 पदों के लिए हुई इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 50% भर्ती बैचवाइज व 50% के लिए भर्ती परीक्षा ली गई थी। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद 582 अभ्यर्थियों ने अंतिम परिणाम की परीक्षा पास की है, लेकिन आठ महीने बाद भी नियुक्ति नहीं मिल रही है। जिससे भविष्य अधर में लटका है।

शास्त्री पोस्ट कोड – 813 के कमीशन पास अभ्यर्थी हीरालाल शर्मा ने बताया कि भर्ती के अंतिम परिणामों के पश्चात न्यायालय में दायर एक याचिका के कारण नियुक्ति लटकी हुई है जिससे 582 कमीशन पास अभ्यर्थी परेशान है। जबकि बैचवाइज आधार पर भर्ती शास्त्री एक साल पहले ही नियुक्त हो गए है। योग्यता सिद्ध करने के बावजूद वे अपनी नियुक्ति के इंतजार में है। सरकार कोर्ट में सही पक्ष रखे और अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति दें। 

अंतिम परिणाम के पश्चात भर्ती आरएंडपी रूल्स को लेकर याचिका के कारण नियुक्ति रुकना उचित नहीं है। इसलिए सरकार जल्द से जल्द उनकी नियुक्ति करे। उनको डर है कि आने वाले चुनाव के चलते उनकी नियुक्ति और अधिक देरी से न हो। इसके साथ ही इस मामले में सात जुलाई को सुनवाई होनी है। ऐसे में अब अभ्यर्थियों ने कहा कि  अगर उन्हें राहत नहीं मिलती है, तो वे प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देंगे। 

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

#Nahan: जिंदगी की जंग हारे बिजली बोर्ड के लाइनमैन राजकुमार.. 

July 4, 2022 by MBM News Network

नाहन,04 जुलाई: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के नाहन स्थित शिकायत कक्ष में बतौर लाइनमैन तैनात राजकुमार(50) जिंदगी की जंग हार गए है। वो अरसे से काली स्थान मंदिर के समीप स्थित शिकायत कक्ष में तैनात थे। पारिवारिक जानकारी के मुताबिक जाबल का बाग के समीप भलगांव के रहने वाले राजकुमार का मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन हुआ था। 

संक्रमण के कारण उन्हें 32 सेक्टर मेडिकल कॉलेज चंडीगढ़ रैफर किया गया। इसके बाद से वो आईसीयू में दाखिल थे। सोमवार को बिजली बोर्ड के लाइनमैन राजकुमार ने अंतिम सांस ली। पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जा रहा है। सौम्य स्वभाव के राजकुमार हर वक्त ड्यूटी के लिए तत्पर रहते थे।

कई मर्तबा घरों के बिजली को बहाल करने में जोखिम उठाने से भी नहीं कतराते थे। बारिश व तूफान में बिजली की मरम्मत आसान नहीं होती, लेकिन वो अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा समर्पित रहते थे। 

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

#Mandi : अध्यापक पर बेरहमी से पीटने के आरोप, छात्र को लगी खून की उल्टियां

July 4, 2022 by MBM News Network

मंडी, 04 जुलाई : जनपद में अध्यापक पर छात्र को बेरहमी से पिटाई के आरोप लगे हैं। अध्यापक द्वारा छात्र की पिटाई करने के बाद उसे खून की उल्टियां शुरू हो गई। इसके बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। घटना मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के एक स्कूल की है। पीड़ित छात्र के पिता ने औट पुलिस थाना में अध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। 

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित छात्र के पिता शिवराम ने बताया कि उनका बेटा बटवाड़ा स्कूल में पढ़ाई करता है। जहां शनिवार को अध्यापक देवराज ने उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। बेटे की पिटाई करने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे खून की उल्टियां शुरू हो गई। जिसके उपरांत छात्र को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

औट थाना प्रभारी ललित मंहत ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छात्र नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। पिता की शिकायत के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Filed Under: मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

#Himachal : भीषण सड़क हादसे में 16 की मौत, खाई में गिरी निजी बस…दर्जनों घायल

July 4, 2022 by MBM News Network

कुल्लू, 04 जुलाई : हिमाचल प्रदेश में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौके पर मौत ही मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि बस में स्कूली बच्चे भी सफर कर रहे थे।     

दुर्घटनाग्रस्त बस

     हादसा कुल्लू की सैंज घाटी में शैंशर मार्ग पर हुआ। हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिल रही है। बताया जा रहा है कि बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया हैं, प्रशासन भी मौके के लिए रवाना हो गया है। उधर, 108 एंबुलेंस भी हादसे के बाद मौके पर पहुंच गई है।  हादसे के कुछ देर बाद ही स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। हादसे की सूचना के बाद बस में सवार लोगों के सगे-संबंधी घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए हैं और अपनों की तलाश शुरू कर दी है।   

    हादसे में मृतकों की पहचान तनु (20) पुत्री प्रेम चंद गांव तुंग डाकघर बजाहरा, प्रेम चंद (52) पुत्र ज्ञान चंद गांव वागीशडी, फतेह चंद (70) पुत्र झोंका राम गांव तुंग, अनिता देवी (19) पुत्री जीत राम गांव धारठा, सुशील कुमार (21) पुत्र नीयत राम गांव तुंग, खीम दास (40) पत्नी टेक राम गांव रियाहडा, रोशी देवी (45) पत्नी दुनी चंद गांव सेरी, अमित कुमार पुत्र कमलेशरी रजक गांव जामरा, पार्वती देवी (40) पत्नी प्रेम चंद गांव तुंग, झाबलु देवी (28) पत्नी अजवीर गांव बजाहरा, आकाश (16) पुत्र पंच बहादुर गांव शंगरो, राखी पत्नी पंच बहादुर गांव शंगरो के रूप में हुई है। 

 जानकारी के अनुसार शैंशर से सैंज की तरफ आ रही निजी बस अंजलि कोच (HP 30A- 0646) जंगला गांव के नजदीक सड़क से नीचे गिर गई। फ़िलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है। वहीं घटनास्थल पर गमगीन माहौल बना हुआ है।          बताया जा रहा है कि बस के अंदर भी शव फंसे हो सकते हैं। हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे का बताया गया है। घायलों में बस के चालक और परिचालक भी शामिल है।

अपुष्ट जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है,16 शवों को बरामद कर लिया गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने हादसे पर शोक प्रकट किया है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने हादसे की पुष्टि की है। वहीं अंतिम समाचार तक प्रशासन ने 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 

Filed Under: कुल्लू, दुर्घटनाएं, हिमाचल प्रदेश Tagged With: accident in himachal, Himachal News In Hindi, kullu news

  • « Go to Previous Page
  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Go to page 4
  • Go to page 5
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 6146
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022