• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

पंकज शर्मा

सिरमौर के गिरिपार सहित चौपाल को मिले ST का दर्जा, महाखुमली का दौर शुरू

May 15, 2022 by पंकज शर्मा

रोनहाट, 15 मई : शिमला ज़िला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भी अब जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने की मांग ज़ोर पकड़ चुकी है। कुपवी में आयोजित महाखुमली के दौरान क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायत के हज़ारों ग्रामीणों ने गिरिपार इलाके के साथ शिमला ज़िला के चौपाल को भी जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने की मांग उठाई है।   

शिरगुल महाराज के मंदिर प्रांगण में आयोजित  महाखुमली  में चेहता, धार-चांदना, नेवल और किरण सहित कुल 6 परगने की 26 पंचायतों के हज़ारों ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान इलाके के सभी जैलदारों, नंबरदारों और पंचायत के प्रधानों ने भी एक स्वर में सिरमौर ज़िला के गिरिपार इलाके के साथ-साथ चौपाल को भी जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने की मांग की है। 

उपस्थित लोगों ने बताया कि अगर उनकी मांग को लेकर सरकार गंभीरता के साथ आवश्यक कदम नहीं उठाएंगे तो स्थानीय भाजपा विधायक सहित वर्तमान सांसद को भी उनकी  खिलाफत का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया की लोकसभा के चुनाव में चौपाल विधानसभा के लोगों ने सांसद को 27 हज़ार वोटों की लीड देकर रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में अब चौपाल विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों के हितों की रक्षा करना विधानसभा और लोकसभा में भेजे गए माननीयों का कर्तव्य है। 

बता दें कि  सिरमौर में भी इससे पहले जगह जगह पर महा खुमलियों का आयोजन किया गया। परिणाम यह था कि RGI से सकारात्मक रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अब  शीघ्र ही हाटी समुदाय का मसला केंद्रीय कैबिनेट में जाएगा। 

Filed Under: हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

चूड़धार यात्रा पर निकली उत्तराखंड की 58 वर्षीय महिला लापता, सर्च ऑपरेशन जारी  

May 14, 2022 by पंकज शर्मा

चौपाल, 14 मई : सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार (churdhar peak) की यात्रा पर निकली उत्तराखंड (Uttarakhand) की 58 वर्षीय महिला लापता हो गई है। दो दिन पहले परिवार के साथ चूड़धार यात्रा पर निकली महिला कालाबाग के समीप से अचानक लापता हो गई। 

लापता महिला

मिली जानकारी के अनुसार जानकी देवी पत्नी केसर सिंह निवासी कालसी (चकराता) उत्तराखंड 12 मई को अपने परिवार के साथ चूड़धार यात्रा पर निकले थी। महिला के साथ उसका उसका पति, बेटा व परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। शुक्रवार को जब परिवार यात्रा से वापस लौट रहा था तो कालाबाग के समीप महिला किसी कारणवश अन्य लोगों से पीछे रह गई।

परिवार के अन्य लोगों को इसकी भनक नहीं लगी। कुछ दूरी पर जब परिवार वालों ने देखा तो उनमें से एक व्यक्ति कम था। जब गहनता से देखा गया तो पाया कि महिला जानकी देवी (58) पीछे रह गई हैं। इसके बाद परिवार वालों ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब उन्हें कोई सुराग नहीं मिला तब उन्होंने शुक्रवार करीब 3 बजे चौपाल पुलिस को इसकी सूचना दी। 

चौपाल के डीएसपी राज कुमार खुद मोर्चा संभालते हुए चौपाल थाना व पुलिस सहायता कक्ष पुलवाहक की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान शुरू कर दिया। शुक्रवार करीब 4 बजे से चल रहे सर्च अभियान में फिलहाल महिला का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस लगातार सर्च अभियान में जुटी हुई है। 

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

पहली मई से शुरू होगी चूड़धार मंदिर की यात्रा, वेबसाइट बनाने पर भी सहमति 

April 29, 2022 by पंकज शर्मा

रोनहाट, 29 अप्रैल : 11,965 फ़िट की ऊंचाई पर स्थित हिमाचल प्रदेश के विख्यात धार्मिक स्थल चूड़धार की यात्राएं 1 मई से आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगी। चूड़धार मंदिर कमेटी के ध्यक्ष एसडीएम चेत सिंह की अध्यक्षता में चौपाल में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में पिछली कार्यवाही की समीक्षा की गई और चूडधार में नव निर्मित शिव सदन, बावडियां ठीक करने, नई सरांय निर्माण के लिए एफसीए बनाने, सड़क, बिजली, पानी, सोलर लाईट लगवाने, रास्ते का निर्माण व मुरमत करने, चूडधार मंदिर का फेसबुक पेज बनाने व वेबसाइट बनाने आदि  मुद्दों पर गहनता से चर्चा हुई। 

 बाहरी हिमालय की सबसे ऊँची चोटी और लाखों श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र चूड़धार मंदिर में यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और मंदिर निर्माण के कार्य में तेज़ी लाने सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान मंदिर निर्माण के लिए दान करने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए चूड़धार मंदिर कमेटी और एसडीएम चौपाल के अफ़िशल फ़ेसबुक पेज पर मंदिर का बैंक खाता और विवरण साझा करने का निर्णय लिया गया। 

श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके मध्यनजर मंदिर कमेटी की एक अफ़िशल वेबसाइट बनाने को लेकर भी सहमति प्रदान की गई।

एसडीएम चेत सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया की 1 मई से लेकर 10 मई तक केवल दिन-दिन में ही चूड़धार मंदिर की यात्रा की योजना बनाएँ। इस अवसर पर चुडेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष भागमल नन्टा, पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक  हरिनंद मैहता,  तहसीलदार उमेश शर्मा, बीडीओ तन्मय कँवर, डीएसपी राज कुमार,  पंचायत समिति अध्यक्ष रिंकू शर्मा, एसडीओ लोक निर्माण जय राम ठाकुर, एसडीओ बिजली बोर्ड व् आईपीएच एक्सीन जितेन्द्र गर्ग, प्रदीप भंडारी, प्रदीप मेहता, ख्याली राम, नरवीर भोटा सहित सभी समिति सदस्य उपस्थित थे।

Filed Under: धार्मिक, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

शिलाई : फ़ोन से 2000 ट्रांसफर करने पर शराब की बोतल से साथी को उतार दिया मौत के घाट

April 25, 2022 by पंकज शर्मा

 रोनहाट/शिलाई, 25 अप्रैल: राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का निर्माण कार्य कर रही निजी कंपनी में कार्यरत मशीन ऑपरेटर द्वारा साथी हेल्पर को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है।

         जानकारी के अनुसार रोनहाट उप तहसील के मीनस में स्थित निजी कंपनी के कैंप हाउस के कमरे में बतौर एक्सकेवेटर ऑपरेटर कार्यरत साहिल गुलेरिया के मोबाइल फ़ोन को सोमवार सुबह हेल्पर नवरत्न ने स्पीकर पर ब्लूटूथ के सुनने के लिए मांगा। इसी दौरान नजदीक सो रहे ऑपरेटर को अपने मोबाइल से गूगल पे के नोटिफिकेशन की रिंगटोन सुनाई दी। नींद में ही ऑपरेटर गुलेरिया ने नवरत्न से मोबाइल फ़ोन वापिस मांगा, मगर उसने तुरंत ही फोन वापस ले लिया।

         क़रीब आधे घंटे बाद हेल्पर ने ऑपरेटर के जागने पर मोबाइल फोन वापस दे दिया। इस दौरान ऑपरेटर द्वारा जब गूगल पे ट्रांजेक्शन को चेक किया तो उसमें से 2 हजार रुपए ट्रांसफर किए गये थे, जबकि 500 रुपए की एक और ट्रांसक्शन प्रोसेस में थी। ऑपरेटर द्वारा पूछने पर हेल्पर ने ट्रांजेक्शन की बात से इंकार कर दिया गया।

 कहासुनी के बाद गुस्से में आकर ऑपरेटर साहिल गुलेरिया ने हेल्पर नवरत्न के सिर पर शराब की खाली बोतल से वार कर दिया। चोट आने के कारण घायल युवक को कंपनी के सहकर्मियों शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।

        मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय नवरत्न पुत्र गौरी लाल निवासी गांव पद्दर(किश्तवाड़) जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। जबकि आरोपी युवक 22 वर्षीय साहिल गुलेरिया पुत्र योग राज गुलेरिया निवासी गाँव धड़बाहण डाकघर पैरी तहसील बल्ह जिला मंडी का रहने वाला है।

         जानकारी के मुताबिक मृतक और आरोपी युवकों ने रविवार सायं 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक नाइट शिफ्ट कम्प्लीट करने के बाद ब्रेकफास्ट करने के दौरान डेढ़ बोतल शराब का सेवन किया था। जिसके बाद शराब के नशे में दोनों युवकों में पैसों को लेकर कहासुनी हो गई और मामला हत्या तक जा पहुँचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले 23 अप्रैल को मृतक युवक का जन्मदिन था।

        पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक निरीक्षण और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Filed Under: क्राइम, मुख्य समाचार, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

चौपाल में इंसानी खोपड़ी का कंकाल मिलने से सनसनी, फॉरेंसिक जांच की तैयारी 

April 2, 2022 by पंकज शर्मा

चौपाल, 02 अप्रैल : नागरिक उपमंडल के नेरवा में एक इंसानी खोपड़ी का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। गुरुवार देर शाम अज्ञात व्यक्ति ने मीडिया को इस घटना की सूचना दी। व्यक्ति ने बताया कि शिहकयार से देइया की तरफ जाने वाले पैदल रास्ते पर अनयोड नाला के समीप झाड़ियों में एक इंसानी खोपड़ी का कंकाल पड़ा हुआ है।

झाड़ियों में पड़ा कंकाल 

सूचना मिलते ही मीडिया से जुड़े व कुछ स्थानीय युवाओं ने बताए गए स्थान पर पुष्टि की जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंकाल को कब्जे में लिया और देर रात तक घटनास्थल के आस-पास छानबीन की, परन्तु वहां से कोई भी ऐसा सबूत नहीं मिला, जिससे इस मामले का कोई सम्बन्ध हो।

घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। जिस स्थान पर यह कंकाल मिला है, उसके ऊपर बहुत बड़ी और सीधी ढांक है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि कभी कोई व्यक्ति इस ढांक से गिर गया होगा एवं यह उसी का कंकाल हो सकता है परन्तु नेरवा थाने में किसी भी प्रकार की गुमशुदगी की सूचना भी दर्ज नहीं है।

ऐसे में इस बात की कोई भी संभावना नहीं है कि कोई स्थानीय व्यक्ति कभी इस ढांक से गिरा होगा। यह भी हो सकता है कि किसी जंगली जानवर ने यह कंकाल कहीं और जगह से लाकर इस स्थान पर फेंका हो। लिहाजा, सवाल यह उठ रहे है कि यह कंकाल किसका है और इस स्थान पर कैसे पंहुचा।

एसडीपीओ राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कंकाल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उधर, पुलिस शुक्रवार को भी घटनास्थल पर जा कर जांच में जुटी रही लेकिन टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा।

Filed Under: क्राइम, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Crime News in Himachal, Himachal News In Hindi, Shimla News

शिलाई के सरकारी कॉलेज को देशद्रोही पर नामित करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण…हर्षवर्धन चौहान

April 2, 2022 by पंकज शर्मा

रोनहाट, 02 अप्रैल : अपनी ईमानदार छवि और बेबाक अन्दाज़ के लिए हिमाचल की राजनीति में एक अलग पहचान रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शिलाई से पांचवी मर्तबा चुने गए  विधायक हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह द्वारा खोले गए शिलाई महाविद्यालय का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखने को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने अंग्रेजों से माफी मांग कर अपनी रिहाई की भीख मांगी हो ऐसे देशद्रोही के नाम पर शिक्षण संस्थान का नाम रखना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ये देश पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीदों का घोर तिरस्कार है।                  

उन्होंने शिलाई कॉलेज का नाम राजा वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय रखने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में किए गए विकास कार्यों का फीता काटने पर भी सीएम जयराम ठाकुर को बधाई दी और शिलाई में चल रहे भ्रष्टाचार के नंगे नाच पर बेबाक़ी के साथ अपनी बात रखी।        

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी सरकार हिमाचल प्रदेश के भोले-भाले लोगों को गुमराह करके ठगने का काम कर रही है।     

Filed Under: राजनैतिक, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

रोनहाट : NH-707 पर गहरी खाई में लुढ़का ट्रैक्टर, 2 युवकों की मौत…एक घायल

March 28, 2022 by पंकज शर्मा

रोनहाट, 28 मार्च : एनएच 707 में जामली-मीनस सड़क मार्ग पर जलऊ मंदिर के समीप एक ट्रैक्टर देर रात दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में लुढ़क गया। दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक ट्रैक्टर (RJ28RC3445) जामली से मीनस की तरफ जा रहा था की अचानक जलऊ महाराज मंदिर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में लुढ़क गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य चलाया गया।

हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 2 युवकों को घायलावस्था में शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां उपचार के दौरान दूसरे युवक की भी मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद आगामी इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर किया गया।

मृतकों की पहचान (26) मोनु गोरखपुर उत्तर-प्रदेश और (25) गौरव कुमार सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान (30) रमेश पुत्र रामवृक्ष गांव चित्तविश्राम रेतिकला (सोनभद्र) उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जो वर्तमान में देहरादून अस्पताल में उपचाराधीन बताया जा रहा है।

आपको बताते चले कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में पैकेज चार का कार्य कर रही निजी कंपनी का था तथा दोनों मृतक युवक निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर, जबकि घायल युवक बतौर चालक कार्यरत था।

एसडीएम सुरेश कुमार सिंघा ने हादसे पर दुख जताते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को 10-10 हज़ार रुपए और घायल को पांच हज़ार रुपए की फौरी राहत जारी की जा रही है। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मृतक युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएगें। पुलिस मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Filed Under: दुर्घटनाएं, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

जोईया मामा के 5 भांजो की विदाई, प्रिंसिपल ने नम आंखों से किया रिलीव 

March 17, 2022 by पंकज शर्मा

रोनहाट, 17 मार्च: “जोईया मामा मानदा नी…कर्मचारियों की शुणदा नी” ये नारा एनपीएस कर्मचारियों ने शिमला में विधानसभा घेराव के दौरान लगाया था। मगर इसका खामियाजा सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलाहां में शिक्षा ग्रहण कर रहे क़रीब साढ़े चार से विधार्थियों को भुगतना पड़ेगा। क्योंकि वार्षिक परीक्षाओं के दौरान स्कूल से जोईया मामा के 5 शिक्षक भांजों का एक साथ तबादला कर दिया गया है। 

    सरकार का दबाव इतना ज्यादा था कि स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामभज शर्मा को एक साथ पांचों शिक्षकों को रिलीव करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान प्रधानाचार्य की आंखो में आँसू थे जो दर्द और सरकारी आदेशों की पालन की मजबूरी बयान कर रहे थे। दीगर है कि होली से पहले पांच में तीन शिक्षकों को गैर मौजूदगी में ही रिलीव किया गया है।

   बताते चले की डीपी सुरेन्द्र को स्कूल में तैनाती मिले महज तीन महीनों का समय ही हुआ था, जबकि शास्त्री मनोज कुमार को भी मात्र डेढ़ वर्ष का समय ही गुज़रा था, ऐसे में वार्षिक परीक्षाओं के दौरान एक स्कूल से अचानक शिक्षकों का तबादला होने से अभिभावक आक्रोशित हो गये है। अभिभावकों का कहना है कि अगर सरकार को तबादला करना ही था तो विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं पूरी होने के बाद भी किया जा सकता था। 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलाहां में लगी सम्मान पट्टिका के अनुसार हिमाचल विधानसभा के सचिव आईएएस यशपाल शर्मा, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव HAS केवल राम शर्मा,  शिमला के एसडीएम बाबू राम शर्मा, HAS गोपाल चंद शर्मा, हिमाचल पुलिस के DSP संतोष कुमार शर्मा, DSP अनिल कुमार शर्मा, भारतीय सेना में कर्नल जगत सिंह चौहान, बागवानी के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. धर्म पाल शर्मा और कारगिल युद्ध में शहीद मां भारती के वीर सपूत कल्याण सिंह चौहान सहित अब तक कुल 19 विभूतियों ने इसी स्कूल से पढ़ाई कर देश और प्रदेश में प्रतिभा और काबिलियत का लोहा मनवाया है। दीगर है कि HPS अनिल शर्मा को हिमाचल में सबसे कम उम्र में डीएसपी बनने का गौरव भी हासिल है। 

 अब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलाहां में पांच शिक्षक का एक साथ तबादला होने के बाद छठी से दसवीं कक्षा तक के क़रीब 292 विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अब SMC के 2 अध्यापक और 1 भाषा अध्यापक सहित कुल तीन शिक्षक ही बचे है। इसके अलावा बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के पठन-पाठन का काम भी एसएमसी (SMC) अध्यापकों के सहारे पर चल रहा है। प्रधानाचार्य का पद भी बीते लम्बे अरसे से ख़ाली चल रहा है और इस कॉम्प्लेक्स स्कूल के अंतर्गत जो तीन मिडल स्कूल भी आते है वो भी स्टाफ की कमी से जूझ रहे है।

हलाहं स्कूल से ‘जोइया मामा’ का चौथा भांजा भी ट्रांसफर, तीन पहले ही हो चुके हैं स्थानांतरित…

स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष पं. ब्रह्मदत्त शर्मा, उपाध्यक्ष रणदीप खाजटा और बलदेव ठाकुर, प्रताप ठाकुर, उदय चौहान, सुरेन्द्र आदि सदस्यों तथा समिति के मुख्य सलाहकार और राज्य शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत जगत सिंह शास्त्री ने बताया कि शिक्षकों का तबादला वार्षिक परीक्षाओं से ठीक पहले करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आशंका जताई की शायद कुछ स्थानीय नेताओं द्वारा सरकार को गुमराह किया गया है। उन्होंने बताया कि नारा लगाने की नाराजगी के चलते देश के भविष्य से खिलवाड़ किया जाना उचित नहीं है। उनके अनुसार स्कूल में वार्षिक परीक्षा पूरी होने के बाद भी शिक्षकों का तबादला किया जा सकता था। अभिभावकों ने एक स्वर में सरकार से माँग करते हुए विधालय में ख़ाली पड़े सभी पदों को शीघ्र भरने की मांग की है।

तबदील शिक्षकों में में टीजीटी ओमप्रकाश, डीएम दिलीप सिंह, डीपी सुरेन्द्र, टीजीटी धर्म सिंह और शास्त्री मनोज कुमार शामिल है। एक अन्य जानकारी वायरल वीडियो में हरी टोपी व चश्मा पहने नजर आने वाले भांजे ओमप्रकाश का आज जन्मदिन भी है।  

Filed Under: मुख्य समाचार, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

रोनहाट: धत्तरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी का सामाजिक सरोकार, स्कूली बच्चों को बैग-पानी की बोतल…   

March 9, 2022 by पंकज शर्मा

रोनहाट, 09 मार्च : शिक्षा खंड शिलाई के राजकीय प्राथमिक पाठशाला धारवा में धत्तरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बच्चों को फ्री बैग व बोतले वितरित की है। एनएच 707 में पैकेज चार का निर्माण कार्य कर रही धत्तरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र धत्तरवाल ने विद्यालय में बच्चों को फ्री स्कूल बैग व पानी की बोतल वितरित करते हुए बताया कि किसी भी जरूरतमंद बच्चे को स्कूल से संबंधित कोई भी जरूरत हो तो कंपनी हमेशा मदद के लिए तैयार है।

उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वह पढ़ लिख कर आगे बढ़े और मां-बाप और क्षेत्र का नाम रोशन करें। स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा कंपनी के प्रबंध निदेशक नरेंद्र धत्तरवाल को टोपी और शॉल देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जोगिन्दर सिंह प्रधान ग्राम पंचायत धारवा, बलबीर सिंह अध्यक्ष SMC, महिला मंडल धारवा, बच्चों के अभिभावक और स्कूल के अध्यापक वीरेंद्र सिंह ने धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी का धन्यवाद किया है।  

विद्यार्थियों को निशुल्क बैग और पानी को बोतल वितरण के दौरान उपस्थित लोग।

Filed Under: हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

25 दिनों बाद भी शिमला से कुपवी नहीं पहुंची एम्बुलेंस, सीएम ने दिखाई थी हरी झंडी 

March 5, 2022 by पंकज शर्मा

रोनहाट, 05 मार्च : 25 दिनों में भी 200 किलोमीटर का सफ़र तय नहीं कर पाई मुख्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई एम्बुलेंस। शिमला जिला से एक ऐसा ही हैरत अंगेज़ मामला सामने आया है, जिसे देखने के बाद ख़ुद सीएम साहब भी सरकारी तंत्र पर भरोसा करने से इनकार कर सकते है। 

हरी झंडी दिखाते सीएम

शिमला ज़िला की चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में 15 पंचायत के हज़ारों ग्रामीण बीते 2 वर्षों से एम्बुलेंस सेवाओं से वंचित है। कई मर्तबा गुहार लगाने के बाद भी जब सरकार और उनके जन-प्रतिनिधियों से स्थानीय लोगों को मदद नहीं मिली तो क्षेत्र के ग्रामीणों ने पंजाब नेशनल बैंक से सीएसआर के तहत सहायता मांगी।

बैंक प्रबंधन ने भी लोगों की मांग को जायज ठहराते हुए उनकी मदद को अपने हाथ आगे बढ़ाए और एक नई एम्बुलेंस ख़रीद कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंप दी गई। 8 फरवरी को सीएम जयराम ठाकुर द्वारा अपने सरकारी आवास से हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को कुपवी के लिए रवाना करवाया गया।  मगर 25 दिन बीत जाने के बाद भी ये एम्बुलेंस राजधानी शिमला से कुपवी तक का महज 200 किलोमीटर का सफ़र तय नहीं कर पाई है और शिमला की एक पार्किंग में धूल फांक रही है।                    

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने क़रीब एक माह बाद भी एम्बुलेंस के शिमला से कुपवी नहीं पहुँचने पर हैरानी जताई है। उन्होंने इशारों-इशारों में चौपाल के भाजपा विधायक पर मुख्यमंत्री को गुमराह करने के आरोप तक लगा डाले।

किमटा ने बताया कि चेहता परगना की 15 ग्राम पंचायतों के हज़ारों ग्रामीण बीते 2 वर्षों से एक एम्बुलेंस के लिए तरस रहे है और इससे भी बड़े दुःख की ये बात है की सरकार के मुखिया द्वारा एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाने के बाद भी वो शिमला नगर निगम की पार्किंग में बीते एक महीने से धूल फांक रही है। रजनीश किमटा ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का हवाला देते हुए बताया की इलाज तो दूर की बात है पर यहां बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने का काम भी सरकार ठीक से नहीं कर पा रही है।       


आपको ये जानकर भी ताज्जुब होगा की वर्ष 2017 में शुरू हुआ कुपवी अस्पताल भवन के निर्माण का काम क़रीब 5 साल बीत जाने के बाद भी ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पूरा नहीं करवाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री सहित चौपाल के वर्तमान और पूर्व विधायक के नाम वाली शिलान्यास पट्टिका को भी शौचालय में फेंक दिया गया है।    

उम्मीद है कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र से सामने आई इन तस्वीरों को देखने के बाद सरकार भी अपनी कुंभकर्णी नींद से जागेगी और वातानुकूलित दफ्तरों में बैठे-बैठे कुर्सियां तोड़ने वाले सरकारी बाबुओं से काम का हिसाब मांगेगी ताकि कुपवी सहित अन्य दुर्गम क्षेत्रों के हज़ारों ग्रामीणों को भी घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 13
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022