चंडीगढ़, 19 अप्रैल : पंजाब के मोहाली, चंडीगढ़ और हरियाणा के पंचकूला में बुधवार को रामनवमी के मौके पर पूरी तरह लॉकडाउन लागू रहेगा, ताकि क्षेत्र में कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच कोई समारोह न हो सके। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय कोविड समीक्षा बैठक के दौरान लॉकडाउन की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि उन्हें तीन शहरों में लॉकडाउन के हिस्से के रूप में मोहाली में लॉकडाउन के लिए चंडीगढ़ स्थित सलाहकार से अनुरोध मिला था और इसके लिए जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
अमरिंदर सिंह ने पंजाब के अन्य सभी जिलों के लोगों से भी अपील की कि वे कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए त्योहार के दौरान समारोह आयोजित करने से बचें।