दिल्ली, 9 मार्च : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध फ़िल्मी हस्ती सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘श्री सतीश कौशिक की आकस्मिक निधन से बहुत ज्यादा दुखी हूं। वह एक क्रिएटिव जीनियस थे। उनके शानदार अभिनय और डायरेक्शन के लिए हम बहुत शुक्रगुजार हैं।

सतीश कौशिक रचनात्मक प्रतिभा के धनी थे, जिन्होंने अपने अद्भुत अभिनय और निर्देशन से लोगों का दिल जीता। उनकी फ़िल्में दर्शकों का मनोरंजन करती रहेंगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।