नई दिल्ली, 15 मई : उत्तर प्रदेश के कई शहरों में गंगा नदी में कई सड़ी-गली लाशें मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मां गंगा ने पुकारा है, रुलाया है। राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, “जिसने कहा गंगा ने उसे पुकारा, उसने गंगा मां को रुलाया।”

उन्होंने एक समाचार रिपोर्ट भी संलग्न की जिसमें दावा किया गया था कि गंगा नदी के 1,140 किलोमीटर लंबे तट पर लगभग 2,000 शव मिले हैं।
पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में शव नदी में तैरते या उसके किनारे के पास दफन पाए गए हैं।