जम्मू, 9 मई : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को 19 ग्रेनेड बरामद किए। पुलिस ने कहा कि स्थानीय पुलिस और 16 राष्ट्रीय राइफल्स सहित सुरक्षा बलों ने विशिष्ट खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद पुंछ जिले के फलगैन सुरनकोट इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस ने आगे कहा, सुरक्षा बलों ने 19 ग्रेनेड बरामद किए जो एक प्राकृतिक गुफा के अंदर छिपे हुए थे। इन ग्रेनेडों की बरामदगी ने आतंकवादियों को विघटनकारी गतिविधियों के लिए इनका उपयोग करने से रोका है।