• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

अंतर्राष्ट्रीय 

नेपाल के पर्वतारोहियों ने रचा इतिहास, सर्दियों में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 को किया फतह    

January 17, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

काठमांडू, 17 जनवरी : नेपाली पर्वतारोहियों ने सर्दियों के मौसम में पहली बार दुनिया के दूसरे सबसे ऊंचे पर्वत शिखर K2 पर पहुंचकर इतिहास रच दिया है। इस अभियान को अयोजित करने वाली कंपनी ने यह जानकारी दी। सेवन समिट ट्रेक्स कंपनी ने शनिवार शाम ट्वीट कर कहा, “हमने यह कर दिखाया, यकीन कीजिए हमने इसे किया – शिखर तक की यात्रा पहले कभी नहीं की गई। काराकोरम का ‘सेवेज माउंटेन’ को सबसे खतरनाक मौसम में सदिर्यो में फतह किया गया। नेपाली पर्वतारोही आखिरकार पर्वत शिखर K2 (छोगोरी 8,611 मी) पर स्थानीय समयानुसार, दोपहर 5 बजे पहुंचे।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ से बात करते हुए, पाकिस्तान के अल्पाइन क्लब के सेकट्रेरी जनरल करार हैदरी ने कहा कि 10 सदस्यीय नेपाली टीम सर्दियों में 8,611 मीटर लंबी शिखर पर पहुंचने वाली पहली टीम है।

उन्होंने कहा कि पांच महिलाओं सहित कुल 48 पर्वतारोही 29 दिसंबर, 2020 को अभियान को अंजाम देने के लिए पहाड़ के बेस कैंप पर पहुंचे, जिनमें से पांच घायल हो गए और कई अन्य लोग चोटी पर बहुत खराब मौसम के कारण वापस लौट आए।

के2 चीन-पाकिस्तान सीमा पर उत्तरी पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र और चीन के शिंजियांग के टैक्सकोर्गन ताजिक ऑटोनोमस काउंटी में दफदर टाउनशिप के बीच स्थित है।

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय , नेशनल

फेसबुक ने रॉय ऑस्टिन को बनाया सिविल राइट्स का नया वाइस प्रेसिडेंट

January 13, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

सैन फ्रांसिस्को, 13 जनवरी : फेसबुक ने कंपनी के नए सिविल राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना के लिए सुप्रसिद्ध नागरिक अधिकार अटॉर्नी व वकील रॉय एल. ऑस्टिन को वाइस प्रेसिडेंट (वीपी) नियुक्त किया है। कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, “ऑस्टिन 19 जनवरी से सिविल राइट्स के वीपी और डिप्टी जनरल काउंसल की जिम्मेदारियां निभाएंगे और वह वॉशिंगटन में रहकर अपना पद संभालेंगे।” फेसबुक में शामिल होने से पहले ऑस्टिन लॉ फर्म हैरिस, विल्टशायर एंड गैनिस एलएलपी में कार्यरत थे, जहां वह वह आपराधिक रक्षा और नागरिक अधिकार कानून के विशेषज्ञ थे

ऑस्टिन कहते हैं, “प्रौद्योगिकी की भूमिका हमारी जिंदगी में अहम है और यह जरूरी है कि इसका इस्तेमाल पहले हुए भेदभाव और घृणा से उबरने में किया जाए, जिसका सामना कई कमजोर वर्गों ने किया है, न कि इसे बढ़ाने में इसका उपयोग हो। मैं एक ऐसी कंपनी में शामिल होने के मौके को नहीं ठुकरा सका, जिनके उत्पादों का इस्तेमाल कई लोगों के द्वारा किया जाता है और जिसका प्रभाव अरबों लोगों के के नागरिक अधिकार और स्वतंत्रता पर है, जो बेहतर ढंग से उन्हें आगे बढ़ने में मददगार है।”

ऑस्टिन के पास नागरिक अधिकारों के वकील और अधिवक्ता के रूप में काम करने का 25 साल का अनुभव है। उन्होंने अमेरिकी न्याय विभाग के नागरिक अधिकार प्रभाग में आपराधिक अनुभाग के साथ एक अॉनर्स ट्रायल अटॉर्नी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय  Tagged With: International News in Hindi

आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज कोलिन मैक्डोनाल्ड का 92 साल की उम्र में निधन

January 11, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

मेलबर्न, 11 जनवरी : आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज कोलिन मैक्डोनाल्ड का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। आस्ट्रेलिया के 191वें टेस्ट क्रिकेटर मैक्डोनाल्ड ने देश के लिए 47 टेस्ट मैच खेले थे। वह आस्ट्रेलिया के महान सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते थे। मैक्डोनाल्ड ने अपना टेस्ट पदार्पण रिची बेन्यो और जॉर्ज थॉमस के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 152 में गाबा में किया था। उन्होंने 39.32 की औसत से 3,107 टेस्ट रन बनाए जिसमें पांच शतक शामिल रहे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) चेयरमैन इर्ल एडिंग्स ने एक बयान में कहा, “कोलिन हमेशा विक्टोरिया और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी के तौर पर गिने जाएंगे। वह तेज गेंदबाज़ों के खिलाफ निडर थे और स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते थे। उन्होंने आस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड, कैरिबियन, दक्षिण अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान के दौरों पर भी शानदार बल्लेबाजी की थी।”

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय , खेलकूद Tagged With: International News in Hindi

कैपिटल में हंगामे के बाद ट्विटर, फेसबुक ने अस्थायी तौर पर ब्लॉक किया ट्रंप का अकाउंट

January 7, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

वाशिंगटन, 7 जनवरी : सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर और फेसबुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर उन्हें पोस्ट करने से रोक दिया है। यह कदम ट्रंप के समर्थकों द्वारा वाशिंगटन डीसी में कैपिटल भलन पर हिंसक हमला करने के बाद उठाया गया है। बुधवार को एक वीडियो में ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित कर 3 नवंबर 2020 के चुनाव में हुई धांधली का निराधार आरोप दोहराया, जिसने उनके समर्थकों को कैपिटल जाने के लिए मजबूर किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की देर रात एक बयान में ट्विटर ने कहा कि ट्रंप के निजी ट्विटर अकाउंट को 12 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा क्योंकि उन्होंने प्लेटफॉर्म की हिंसक धमकियां देने संबंधी नीतियों का उल्लंघन किया था। यदि वह आगे भी ऐसा करते हैं तो उनका अकाउंट स्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा। ट्विटर सेफ्टी ने एक बयान में कहा, “हमारी सिविक इंटिग्रिटी या हिंसक धमकियों को लेकर बनाई गई नीतियों समेत ट्विटर के नियमों का भविष्य में होने वाले उल्लंघनों को देखते हुए एट द रेट रियल डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा।”

फेसबुक ने पहले तो वीडियो को नहीं हटाया था और इसके बजाय उस पर लेबल लगा दिया था। द हिल समाचार वेबसाइट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि पोस्ट को हटाए जाने से पहले के 30 मिनट में 49 हजार बार शेयर कर लिया गया था। फेसबुक में इंटीग्रिटी के वाइस प्रेसिडेंट ने एक बयान में कहा, “यह एक आपातकालीन स्थिति है और हम राष्ट्रपति ट्रंप के वीडियो को हटाने जैसे उचित उपाय कर रहे हैं। हमने वीडियो हटा दिए हैं क्योंकि हमारा मानना है कि यह हिंसा के जोखिम को कम करता है।” इतना ही नहीं गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने भी वीडियो को हटा दिया है। उसने कहा है कि इसने प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन किया है। यूट्यूब के प्रवक्ता एलेक्स जोसेफ ने कहा है, “हम आने वाले घंटों में भी सतर्क रहेंगे।”

बता दें कि बुधवार को कैपिटल के अंदर हुई गोलीबारी में महिला की उस वक्त मौत हो गई जब बड़ी संख्या में ट्रंप के समर्थकों ने बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया था और कांग्रेस के लोकतांत्रिक कामकाज को रोकने के लिए हिंसक प्रदर्शन किया। उस समय यहां सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति के पद पर कमला हैरिस के चुने जाने की पुष्टि की प्रक्रिया कर रहे थे।

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय  Tagged With: International News in Hindi

5 माह की गर्भवती अंकिता ने TCS विश्व 10Km रेस को 62 मिनट में किया पूरा

December 23, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

बेंगलुरू, 23 दिसंबर : टीसीएस विश्व 10 किलोमीटर बेंगलुरू-2020 मैराथन में पांच महीने की गर्भवती महिला ने रेस को 62 मिनट में पूरा किया। इस महिला का नाम अंकिता गौर है, जिन्होंने रविवार को आयोजित रेस में हिस्सा लिया।

एक बयान में अंकिता ने कहा, “मैं यह बीते नौ साल से करती आ रही हूं, लगभग हर दिन। आप उठते हो और दौड़ने जाते हो। कई बार होता है कि आप चोटिल होते हो या आपकी तबीयत ठीक नहीं रहती तो आपको आराम करना पड़ता है, नहीं तो मैं बीते नौ साल से लगातार दौड़ रही हूं। इसलिए यह मेरे लिए सांस लेने की तरह है।”

कैबिनेट : हिमाचल में स्कूल 12 फरवरी तक बंद, रविवार को खुले रहेंगे बाजार  

उन्होंने कहा, “दौड़ना काफी सुरक्षित है। गर्भवती होने के समय दौड़ना एक अच्छी एक्सरसाइज है। साथ ही अगर आप, अमेरिकी स्वास्थ परिषद को देखेंगे तो वह आपको सुझाते हैं कि आप दौड़ें, यह एक दम सही है। यह बच्चे के विकास के लिए काफी अच्छा है। इसलिए मैं यह करना चाहती थी।”

पेशे से इंजीनियर अंकिता 2013 से टीसीएस विश्व 10 किलोमीटर मैराथन में दौड़ रही हैं। उन्होंने पांच अंतर्राष्ट्रीय मैराथनों में हिस्सा लिया है, जिसमें तीन बार बर्लिन के अलावा बोस्टन और न्यू यार्क शामिल है।

जब उनसे मैराथन में हिस्सा लेने के फैसले के बारे में स्त्रीरोग विशेषज्ञ की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “मेरे डॉक्टर ने कहा कि यह पूरी तरह से स्वास्थ है। बल्कि उन्होंने मुझे हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं ज्यादा तेज न दौड़ूं। मेरे फिजियोथैरेपिस्ट ने भी मुझे हरी झंडी दे दी थी, वह मेरे साथ तीन साल से हैं।”

परिवार वालों की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “शुरुआत में मेरी मां इसे लेकर आश्वस्त नहीं थीं, लेकिन उन्होंने मुझे स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने के लिए हमेशा से प्रेरित किया है। जब मैंने उनसे कहा कि डॉक्टर ने इसके लिए हां बोल दी है तो उन्हें भी कोई परेशानी नहीं हुई।”

उन्होंने कहा, “मेरे पिता मेरा काफी साथ देते हैं। वह मुझ पर गर्व करते हैं कि मैं रनिंग कर रही हूं। वह खुद खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए वो मुझे प्रेरित करते हैं। मेरे पति ने हमेशा मेरा साथ दिया है और हमेशा से मेरे साथ रहे हैं। जब हम डॉक्टर से यह पूछने गए थे तो वह मेरे साथ थे। मैं कह सकती हूं कि मैं काफी भाग्यशाली हूं।”

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय , नेशनल

15 सालों में बढ़ गई माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई, नेपाल व चीन ने किया नई Height का ऐलान

December 8, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

काठमांडू, 08 दिसंबर :  दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई पहले की तुलना में थोड़ी अधिक है। आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि हो गई है। मंगलवार को, नेपाल और चीन ने संयुक्त रूप से घोषणा की कि माउंट एवरेस्ट, जो दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है, की ऊंचाई अब 8,848.86 मीटर है।

नेपाल के विदेश मामलों के मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली, भूमि प्रबंधन मंत्री पद्मा कुमारी आर्यल, चीनी विदेश मंत्री वांग यी और अन्य अधिकारियों ने मंगलवार दोपहर एक वर्चुअल समारोह में यह घोषणा की।

नेपाल ने 2017 से एवरेस्ट की ऊंचाई को फिर से मापना शुरू कर दिया था और पिछले साल इस काम को पूरा कर लिया गया। पिछले साल चीनी राष्ट्रपति की नेपाल यात्रा के दौरान, नेपाल और चीन ने एवरेस्ट की ऊंचाई मापने के लिए सहमति जताई थी। 2015 के भूकंप के बाद इस अनुमान के बाद कि एवरेस्ट की ऊंचाई में बदलाव हो सकता है, नेपाल सरकार ने फिर से ऊंचाई मापने का आदेश दिया।

नेपाल सरकार ने इसको लेकर चीन के साथ समन्वय किया और फिर चीन ने एवरेस्ट की ऊंचाई मापने के लिए अपनी टीम भेजी थी। इस सर्वे दल ने ग्‍लोबल नैव‍िगेशन सैटलाइट और ग्रैवीमीटर की मदद से एवरेस्‍ट की ऊंचाई नापी। यह सर्वे दल अप्रैल महीने की शुरुआत में चोमोलुंगमा बेस कैंप पहुंच गया था। वर्ष 1949 में अपनी स्‍थापना के बाद चीन के सर्वेक्षण दल ने अब तक 6 बार एवरेस्‍ट पर चढ़ाई की है और ऊंचाई नापी है। चीन ने वर्ष 1975 और 2005 में एवरेस्‍ट की ऊंचाई जारी की थी। वर्ष 1975 में एवरेस्‍ट की ऊंचाई 8,848.13 मीटर और वर्ष 2005 में 8,844.43 मीटर थी।

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय , नेशनल

कैनबरा T-20 : भारत ने आस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया

December 4, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

कैनबरा, 4 दिसम्बर : भारत ने शुक्रवार को मनुका ओवल मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रनों से जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 161 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। आस्ट्रेलिया 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 150 रन ही बना पाई।

इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 35, सलामी बल्लेबाज डी आर्की शॉर्ट ने 34 रन बनाए। मोइजेज हेनरिक्स ने 30 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए युजवेंद्र चहल और टी.नटारजन ने तीन-तीन विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने लोकेश राहुल के अर्धशतक और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन पारी के दम पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

राहुल ने 40 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का मार कर 51 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 23 गेंदों पर नाबाद 44 रनों का अहम योगदान दिया। संजू सैमसन ने 25, हार्दिक पांड्या ने 16 रनों का योगदान दिया।

आस्ट्रेलिया के लिए मोइजेज हेनरिक्स ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

जॉनसन एंड जॉनसन ने 2 खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन का परीक्षण किया शुरू

November 16, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

न्यूयॉर्क, 16 नवंबर :| दवा बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए अपनी दो-खुराक वाली वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण का शुभारंभ किया है। वैक्सीन उम्मीदवार, जेएनजे-78436735, जॉनसन एंड जॉनसन की जैनसीन फार्मास्यूटिकल कंपनियों द्वारा विकसित किया जा रहा है।

कंपनी एकल खुराक वाले तीसरे चरण के अध्ययन के अलावा दो-खुराक के लिए भी परीक्षण शुरू कर रही है, जिसने अध्ययन में शामिल प्रतिभागियों का नामांकन और टीकाकरण भी जारी रखा हुआ है।

एकल-खुराक वाली वैक्सीन का जहां 60,000 प्रतिभागियों में परीक्षण किया गया था, वहीं नए परीक्षण में दुनियाभर में 30,000 प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा। इस परीक्षण के दौरान वैक्सीन के दो-खुराक वाले उम्मीदवार की सुरक्षा और प्रभावकारिता का अध्ययन किया जाएगा।

जॉनसन एंड जॉनसन ने रविवार को बताया था कि दोनों परीक्षण समानांतर चलेंगे।

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय 

यूक्रेन के राष्ट्रपति कोरोनावायरस से संक्रमित…

November 10, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

कीव, 10 नवंबर : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा, “राष्ट्रपति ठीक हैं और सेल्फ-आइसोलेशन में रहते हुए काम करना जारी रखेंगे।”

फेसबुक पर बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति के कार्यालय के प्रमुख, उनके डिप्टी और कार्यालय के कर्मचारी नियमित रूप से पीसीआर टेस्ट कराते हैं।” देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेन में 8,565 मौतों के साथ कोरोना के कुल 469,018 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 209,143 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं।

-आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय  Tagged With: International News in Hindi

तमिलनाड़ु के गांव में मना कमला हैरिस की जीत का जश्न…

November 8, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

चेन्नई, 8 नवंबर : कमला हैरिस के अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने की खुशी न केवल अमेरिका में मनाई जा रही है, बल्कि यहां से हजारों किलोमीटर दूर तमिलनाड़ु में स्थित गांव थुलासेंद्रपुरम में भी खुशियों की लहर है। यहां लोग आपस में मिठाइयां बांट रहे हैं, पटाखे फोड़ रहे हैं।

तमिलनाड़ु के गांव में मना कमला हैरिस की जीत का जश्न.
कमला हैरिस

दरअसल, कमला के नाना नीवी गोपालन तिरुवरुर जिले के इसी गांव से ताल्लुक रखते थे। कुछ दिनों पहले कमला की जीत के लिए यहां मंदिर में पूजा भी रखी गई थी। गांव में लोग अपने घरों के बाहर रंगोली बनाकर कमला को अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं। गांव में उनकी तस्वीरों के बड़े-बड़े बैनर भी लगाए गए हैं। यहां अभी गांव की बेटी की जीत के लिए खुशियों का माहौल है, लोग खुश हैं और उनके लिए सफल पारी की दुआएं मांग रहे हैं।

-आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय , नेशनल Tagged With: International News in Hindi, National News In Hindi

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Go to page 4
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

National

जम्मू पुलिस ने आतंकियों के 2 सहयोगियों को दबोचा

जम्मू, 18 जनवरी: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के रामबन जिले में सोमवार को एक आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आतंकवादियों के दो सहयोगियों को दबोचा। पुलिस ने आंतकियों के लिए गुप्त तौर पर काम करने वाले दोनों लोगों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने यह […]

वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुआ मामला 

लखनऊ, 18 जनवरी : निर्देशक अली अब्बास जाफर और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं की खराब छवि दिखाई गई है, जिससे धार्मिक उन्माद भड़क सकता है। यह एफआईआर रविवार देर रात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव द्वारा हजरतगंज पुलिस स्टेशन […]

More Posts from this Category

Recent Posts

  • जानिए, उम्र में चंद महीनों के फासले से कौन है हिमाचल में सबसे युवा सरपंच  
  • हिमाचल में मानवीय भूल से हो रहीं 90 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं : CM
  • जम्मू पुलिस ने आतंकियों के 2 सहयोगियों को दबोचा
  • गांव की सरकार में 22 साल की जागृति के काम आएगी वकालत की पढ़ाई, ये शक्तियां….
  • 111 किलो चरस पकड़ कर रिकाॅर्ड बनाने पर कुल्लू के SP गौरव सिंह को सेल्यूट, सम्मानित

Recent Comments

  • MBM News Network on हाईकोर्ट ने SDM घुमारवीं को दिए सब्सिडी घोटाले मामले में जांच के आदेश  
  • NK on हाईकोर्ट ने SDM घुमारवीं को दिए सब्सिडी घोटाले मामले में जांच के आदेश  
  • Sandhyar Productions on वकालत की पढ़ाई कर चुकी 21 वर्षीय मुस्कान ने भरा जिला परिषद चुनाव का दम, ये बोली
  • Rohit on सोलन बिजली बोर्ड के कर्मचारी, हाड़ कंपाने वाली ठंड में रात 2 बजे तक जोड़ते रहे लाइन
  • Dinesh on हिमाचल के इस जिले में ब्रिटेन से आए 5 लोग…मचा हड़कंप, प्रशासन ने लिए सैंपल

अभिलेखागार

Copyright © 2021